img-fluid

अमिताभ बच्चन ने बनाया सबसे ज्यादा टैक्स भरने का रिर्कार्ड, शाहरुख खान को पीछे छोड़ा

March 18, 2025

नई दिल्ली । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने वित्त वर्ष 2024-25 में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को पीछे छोड़ते हुए भारत (India)के सबसे ज्यादा टैक्स(Tax) भरने वाले सेलिब्रिटी का नया रिकॉर्ड (new celebrity record)बनाया है। इस साल उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये रही, जिस पर उन्हें 120 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ा। बच्चन की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) जैसे शो से हुई है, जिसे वह पिछले 2 दशकों से होस्ट कर रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने 71 करोड़ रुपये टैक्स भरा था, जो इस साल 69% बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गया है।


सूत्रों ने पिंकविला को बताया, “भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में काम करने से लेकर बड़े ब्रांड्स के लिए टॉप चॉइस बने रहने तक, अमिताभ आज भी इंडस्ट्री के सबसे डिमांडेड एक्टर्स में से एक हैं। इन सभी स्रोतों से उनकी कमाई 350 करोड़ रुपये है, जो उन्हें इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्तियों में शामिल करती है।”

अमिताभ ने SRK और सलमान को पीछे छोड़ा

अमिताभ बच्चन को वित्तीय अनुशासन के लिए जाना जाता है। उन्होंने हमेशा समय पर टैक्स भरा है। इस साल भी उन्होंने 350 करोड़ रुपये की कमाई पर 120 करोड़ रुपये टैक्स भरा। उनकी आखिरी किस्त 52.5 करोड़ रुपये की 15 मार्च 2025 को भरी गई।

पिछले साल शाहरुख खान ने इतना भरा था टैक्स

पिछले साल शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये टैक्स भरकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया था। इस साल अमिताभ ने SRK को 30% से पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान से सीधे टॉप पर कब्जा कर लिया। इस लिस्ट में अन्य नामों में थलपथी विजय (80 करोड़ रुपये) और सलमान खान (75 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

81 साल की उम्र में भी अमिताभ इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने राजनीकांत के साथ ‘वेत्तैयान’ और कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ ‘कल्की 2898 एड’ में काम किया। वह इस समय ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं और अगले सीजन के लिए भी उनकी वापसी कन्फर्म हो चुकी है।

Share:

  • नागपुर हिंसा पर कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा, कहा- यहां 300 साल में कभी दंगा नहीं हुआ

    Tue Mar 18 , 2025
    नागपुर। कांग्रेस (Congress) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में सोमवार को हुई हिंसा को बेहद परेशान करने वाला करार दिया। साथ ही, कहा कि इससे केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सत्तारूढ़ प्रशासन की विचारधारा का असली चेहरा उजागर होता है। औरंगजेब की कब्र (Aurangzeb’s Tomb) को हटाने के लिए दक्षिणपंथी संगठन की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved