img-fluid

अमिताभ बच्चन से हो गई बड़ी गलती, माफी मांगते हुए कही ये बात

June 23, 2025

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले 5 दशक से फिल्में कर रहे हैं. उन्हें हर दौर का एक्टर माना जाता है क्योंकि हर दौर के हिसाब से उन्होंने खुद को ट्रॉन्सफॉर्म किया. आज सोशल मीडिया का दौर है तो वे खुद सोशल मीडिया का हिस्सा हैं और सिर्फ हिस्सा ही नहीं हैं बल्कि वे इसके जरिए अपने प्रशसंकों से भी जुड़ना पसंद करते हैं. बीती रात अमिताभ ने अपने कई सारे फैंस से बातचीत की. इस दौरान अमिताभ बच्चन से कुछ ऐसी गलती हुई जिसे उन्होंने एडमिट भी किया और माफी भी मांगी.

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर फैंस संग हालिया इंटरैक्शन के दौरान उनके कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने फोन की कॉलर ट्यून के बारे में भी बात की जिसमें उनकी 40 सेकंड की रिकॉर्डिंग चलती है. वहीं उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन भी किया. आमतौर पर अमिताभ बच्चन अपनी बात हिंदी में ही लिखना पसंद करते हैं. उन्होंने इस दौरान हिंदी में एक वर्तनी की गलती कर दी. लेकिन जब एक्टर को इस बात का एहसास किया तो उन्होंने अपनी गलती सुधारी भी और लोगों से माफी भी मांगी.


अमिताभ ने किसी शख्स से बातचीत के दौरान लिखा- ‘जी हाँ हिज़ूर, मैं भी एक प्रशंसक हूँ, तो !!! ???’ कुछ घंटों बाद जब एक्टर को इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गलत लिख दिया है तो उन्होंने तुरंत ही अगली पोस्ट में अपनी गलती सुधारी. उन्होंने लिखा- ‘हुज़ूर, नॉट हिजूर, सॉरी टाइपो.’ अमिताभ ने इसके अलावा अपने बेटे अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता का प्रमोशन करते भी नजर आए.

अमिताभ बच्चन की बात करें तो वे इसके पहले साउथ फिल्म वेट्टैयन में नजर आए थे. ये फिल्म साल 2024 में आई थी. इसके पहले साल 2024 में वे पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा के रोल में दिखे थे. इस फिल्म में उनके एक्शन को काफी पसंद किया गया था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ अब रामायण पार्ट 1 फिल्म में नजर आएंगे. इसमें वे जटायू का रोल कर सकते हैं.

Share:

  • इजरायल-ईरान युद्ध के कारण भारत में ईंधन की कमी नहीं होगी - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

    Mon Jun 23 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने कहा कि इजरायल-ईरान युद्ध के कारण (Due to Israel-Iran War) भारत में (In India) ईंधन की कमी नहीं होगी (There will be no Fuel Shortage) । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इजरायल-ईरान युद्ध के कारण भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved