मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 17 वें सीजन को होस्ट कर रहे है। अमिताभ अपने अनोखे अंदाज से हॉट सीट पर बैठने वाले लोगों को एंटरटेन करते देखे गए हैं। शो के दौरान एक्टर कंटेस्टेंट से कई सवाल-जवाब भी करते हैं। अब इस दौरान अमिताभ ने अपने जीवन के अहम फैसले के बारे में भी बता दिया। अमिताभ ने बताया कि आखिर उन्होंने पॉलिटिक्स क्यों छोड़ी थीं। अमिताभ का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
भावुक होकर छोड़ी पॉलिटिक्स
अमिताभ बच्चन ने कहा, “मैंने पॉलिटिक्स बहुत भावुक होकर छोड़ी। मेरा जन्मस्थान इलाहाबाद (अब प्रयागराज) था। वहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते थे। मुझे वोट मिला और मैं चुनाव जीत गया। लेकिन जब मैंने वहां कुछ दिन बिताए, तो मुझे एहसास हुआ कि यह बहुत मुश्किल काम है। आपको इधर देखना होगा, इधर देखना होगा, उधर सुनना होगा, इसका जवाब कैसे देना है, यह कैसे करना है। यह बहुत मुश्किल है।”
घोटाले में नाम के बाद छोड़ी पॉलिटिक्स
बता दें, अमिताभ ने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। इसी साल उन्होंने इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते भी। 1987 में बोफोर्स घोटाले में नाम आने के बाद उन्होंने पॉलिटिक्स छोड़ दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved