img-fluid

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बोले- ‘मेरे उत्तराधिकारी, मेरे बेटे होंगे

July 09, 2022

सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय समय पर वे अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन (son abhishek bachchan) के लिए पोस्ट शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर सुबह सुबह फैंस जब उनकी पोस्ट और ट्वीट्स देखते हैं, तो सरप्राइज्ड हो जाते हैं. अक्सर अपने ब्लॉग में अपने परिवार के बारे में वो बात करते हैं। इंस्टाग्राम पर भी बहू-बेटे के काम का तारीफ वो दिल खोलकर करते हैं। बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेलवन का टीजर हाल ही में उन्होंने शेयर किया और इसके बाद उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के नाम एक ट्वीट किया और बाबू जी की पंक्तियों के साथ उन्हें उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।



बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आधी रात को बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने ये ट्वीट फैन के पोस्ट का जवाब दिया और रातों रात अपने बेटे को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।


फैन की तस्वीर पर किया रिएक्टदरअसल, शुक्रवार रात को अमिताभ बच्चन के फैन ने दो तस्वीरों को शेयर किया है। पहली तस्वीर में अमिताभ लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में अभिषेक पब्लिक का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में अपने बाबूजी यानी डॉ. हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियां शेयर की।

Share:

  • करीना कपूर से आमिर खान तक, प्यार की खातिर सितारों ने किए ऐसे-ऐसे काम; जानकर हैरान रह जाएंगे आप

    Sat Jul 9 , 2022
    डेस्क। प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है, जिसमें कोई इंसान किसी भी हद तक डूब सकता है। कहते हैं प्यार की कोई भाषा नहीं होती, इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है। ये किसी को भी, कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है। प्यार के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved