
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पान मसाला कंपनी को लीगल नोटिस (legal notice) भेजा है। दरअसल, अमिताभ बच्चन का पान मसाला वाला विज्ञापन (pan masala ad) देखने के बाद देशभर के लोग उनकी आलोचना कर रहे थे, जिसके बाद बिग बी ने अक्तूबर, 2022 में पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट (contract) खत्म कर दिया था। बिग बी ने कहा था कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि इन तस्वीरों को सरोगेट विज्ञापन (surrogate advertising) के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
पान मसाला ब्रांड के साथ अमिताभ बच्चन का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो चुका है, लेकिन कंपनी की तरफ से विज्ञापन में बिग बी को दिखाना बंद नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पान मसाला वाले विज्ञापनों का प्रसारण बंद करने के लिए कंपनी को एक लीगल नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि एंडोर्समेंट समझौते को खत्म करने के बावजूद कंपनी इसकी अनदेखी कर रही है। अमिताभ बच्चन का पान मसाला वाला विज्ञापन अभी भी प्रसारित किया जा रहा है।
बीते दिनों एक आधिकारिक बयान सामने आया था, जिसमें कहा गया कि अमिताभ बच्चन के पान मसाला वाले विज्ञापनों को कमर्शियल किया गया। प्रसारण के कुछ दिनों बाद ही बिग बी ने कंपनी से संपर्क किया और अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया। साथ ही विज्ञापन के लिए मिले पैसों को भी लौटा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष शेखर सालकर और अमिताभ बच्चन को तंबाकू उन्मूलन के लिए पत्र लिखा गया था। पत्र में कहा गया था कि पान मसाला नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस विज्ञापन से बिग बी को हट जाना चाहिए। इससे पहले अक्षय कुमार ने भी पान मसाला के विज्ञापनों से दूरी बना ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved