img-fluid

अमिताभ बच्चन मेहमानों से जान बूझकर करते थे यह भेदभाव, बताई वजह

June 19, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ऑफिस में जाकर उनसे मिलना तमाम सेलेब्रिटीज और एक्टर्स के लिए काफी यादगार तजुर्बा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के दफ्तर में उनसे मिलने जाने वालों को एक अजीब से भेदभाव का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में फिल्ममेकर अपूर्व लखिया ने एक बार अपने एक इंटरव्यू में बताया था। ‘जंजीर’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘हसीना पार्कर’, ‘मिशन इस्तानबुल’ और ‘एक अजनबी’ जैसी फिल्में बना चुके अपूर्व ने बताया कि कैसे अमिताभ ने खुद इस बारे में उन्हें अपने ऑफिस में बैठकर बताया था।


अमिताभ ने कर रखा था यह भेदभाव
अपूर्व लखिया ने एक इंटरव्यू में बताया, “अमित जी का ऑफिस तीसरी मंजिल पर था और वहां (सीढ़ियों के रास्ते पर) हर जगह पर अमित जी की तस्वीरें, उनकी पहली फिल्म से लेकर आखिरी फिल्म तक… सब लगी हुई थीं। वहीं नीचे एक लिफ्ट लगी हुई है। हर बार वहां खड़ा हुआ शख्स बोल देता था कि लिफ्ट काम नहीं कर रही है। एक दिन मैं बाहर खड़ा स्मोक कर रहा था और तभी उनकी (अमिताभ बच्चन की) कार आई और वो उतरकर चलते हुए आए और लिफ्ट में बैठकर ऊपर चले गए।”

जब अपूर्व लखिया ने किया यह सवाल
अपूर्व लखिया ने बताया कि अजीब बात थी, क्योंकि मैंने उसी लिफ्ट से जाने की कोशिश की थी। अपूर्व लखिया ने बताया कि इसके बाद जब वो उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने बड़े सहज भाव से अमिताभ बच्चन ने पूछा, “सर मुझे लगा लिफ्ट खराब है।” तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताया, “अपूर्व, जब कोई शख्स मुझे फिल्म ऑफर करने आता है, तो मैं चाहता हूं कि वो देखे कि मैंने मनमोहन देसाई, यश चोपड़ा जैसे लोगों के साथ मैंने काम किया है। मैं चाहता हूं कि वो सीढ़ियां चढ़ते हुए ऊपर आए तो समझे कि वो किससे मिलने जा रहा है।”

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म
अमिताभ बच्चन ने इस तरह बिना कुछ भी कहे सामने वाले को यह अहसास कराने का इंतजाम कर दिया था कि वह किससे मिलने जा रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की उम्र 82 साल हो चुकी है और वह अभी भी सिनेमा जगह में सक्रिय हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो फैंस को उनकी अगली फिल्म रामायण का इंतजार है, जिसके पहले पार्ट में वह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट पार्ट अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें रणबीर कपूर और सई पल्लवी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।

Share:

  • 'केसरी 2' के 7 प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज, फिल्म पर लगा बड़ा आरोप

    Thu Jun 19 , 2025
    डेस्क: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों को लेकर आए दिन तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. अब खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ (‘Kesari 2’) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ‘केसरी 2’ के मेकर्स (Makers) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है. फिल्म के फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved