मुंबई। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट है जिसमें कई स्टार्स हैं जैसे रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल, यश (Ranbir Kapoor, Sai Pallavi, Sunny Deol, Yash)। अब खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस फिल्म से जुड़ने वाले हैं। हालांकि वह बतौर एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर काम करेंगे।
बिग बी बन सकते नरेटर
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन फिल्म में बतौर नरेटर काम कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि हम एक्सप्लोर कर रहे हैं अमिताभ बच्चन को बतौर सूत्रधार लेने के लिए। उनकी आवाज का कोई कम्पैरिजन नहीं है। मेकर्स चाहते हैं फिल्म की शुरुआत उनकी आवाज से हो। फिलहाल यह अभी डिस्कशन स्टेज पर है।
फिल्म में रणबीर कपूर, राम का किरदार निभा रहे हैं और साई, सीता का। सनी देओल वहीं हनुमान का किरदार निभा रहे हैं तो यश, रावण का। रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।
कुछ दिनों पहले सनी देओल ने बताया था कि उन्होंने अभी फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं की है। लेकिन वह जल्द शुरू करेंगे। अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा था, यह रोल काफी एक्साइटिंग होना चाहिए और मजा भी आएगा। यह काफी खूबसूरत रोल है। लेकिन नर्वस भी हूं।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का पहला पार्ट 2026 दिवाली पर रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2027 दिवाली पर।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved