बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे कर लिए हैं। अमिताभ के इंडस्ट्री में 52 साल पूरे होने से उनके फैंस काफी खुश है और उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई दे रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन में भी फैंस के प्रति उनके इस प्यार के लिए अपना आभार व्यक्त किया हैं। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक फैंस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-आज ही के दिन फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। फरवरी 15, 1969, 52 साल, आभार…।’
T 3816 – जिन लोगों ने 52 वर्ष पूरे करने की शुभकामनाएँ भेजी हैं , उन्हें मैं अपना आभार प्रकट करता हूँ ! अनेक धनयवाद ! व्यक्तिगत न कर पाउँगा इस लिए यहाँ !
लेकिन ये 52 , इतना महत्व क्यूँ रखता है ?
५२ (52) पत्ते ताश के
५२(52) हफ़्ते साल के
है क्या कुछ बावन में ??🤔— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2021
विदित हो कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्रशंसक उन्हें बिग बी और शहंशाह के नाम से बुलाते हैं। 78 साल के उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिट हैं और लगातार 15 घंटे तक काम करते रहते हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ‘वर्कोहोलिक मैन’ हैं। अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर लाखों प्रशंसक हैं और दिग्गज अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved