मुंबई। 4 जुलाई 1997 को रिलीज हुई बॉबी देओल (Bobby Deol) और काजोल स्टार ‘गुप्त’ एक मील का पत्थर मानी जाती है। इस फिल्म के लिए एक्टर्स ने कई अवार्ड जीते थे। एक लीडिंग हीरोइन काजोल (Kajol) को सबसे बड़े नेगेटिव किरदार में देखना ऑडियंस के लिए अनोखा और शानदार था। फिल्म में मनीषा कोइराला सेकंड लीड में रोल में नजर आई। फिल्म की कहानी जबरदस्त थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में काजोल को किलर दिखाने के लिए डायरेक्टर राजीव राय को अमिताभ बच्चन से डांट सुननी पड़ी थी?
अमिताभ की जगह सुनील शेट्टी बने हीरो
राजीव ने आगे बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए 90 के दशक की शुरुआत में एक शानदार स्क्रिप्ट तैयार की थी। उन्होंने डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ मिलकर इसे लिखा और खुद अमिताभ से मिलकर सुनाई। लेकिन उस वक्त अमिताभ का करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा था। राजीव ने कहा, “उन्होंने कहा, ‘अभी जो मेरा फेज चल रहा है, उसमें मैं कोई फिल्म नहीं करना चाहता।’” राजीव इस जवाब से काफी आहत हुए। “मैंने बहुत मेहनत की थी। मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन मैंने किस्मत को दोष दिया, अमित जी को नहीं।”
मोहरा
राजीव ने फिर एक नया फैसला लिया और सुनील शेट्टी के साथ ‘मोहरा’ बनाई जो कि ब्लॉकबस्टर रही। बाद में ‘गुप्त’ भी बनी और उस पर भी ऑडियंस ने जमकर प्यार बरसाया। इसके अलावा भी उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved