img-fluid

धर्मेंद्र की सिफारिश पर मिला था अमिताभ को शोले के जय का रोल

June 14, 2025

मुंबई। इस फिल्म में जय-वीरू (Jai-Viru) के किरदार में नजर आए इन एक्टर्स की जोड़ी को पसंद किया गया था। 1975 में आई ये वो फिल्म थी जब अमिताभ (Amitabh) सुपरस्टार अपनी पहचान बना रहे थे और धर्मेंद्र (Dharmendra) एक बड़ा स्टार हुआ करते थे। ऐसे में धर्मेंद्र की सिफारिश पर अमिताभ को फिल्म शोले के जय का किरदार ऑफर किया गया था। एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म में अमिताभ के कास्ट किए जाने पर बात की।


धर्मेंद्र ने कहा कि “हां, मैंने उनकी सिफारिश की थी। मैं तो कहता नहीं हूं कि मैंने उनको (अमिताभ बच्चन को) रोल दिलाया। ये मुझे मिलने आते थे अमिताभ साहब। मेरे पास आकर बैठते थे। तो मैंने रमेश सिप्पी जी से कहा कि ये नया लड़का है, आवाज से लगता है कि बहुत अच्छा काम करेगा। उनकी जो अंदर से चाहत थी, जो खुद से प्यार करने की खूबसूरती थी, वो अच्छी लगी। मैंने कहा इनको ले लो।” रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले शोले के जय का किरदार शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर किया गया था। लेकिन धर्मेंद्र के कहने पर ये रोल अमिताभ को मिला।

शोले एक ऐसी फिल्म बनी जिसने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म का हर एक किरदार यहां तक की गांव की का नाम रामगढ़ भी पॉपुलर हो गया। फिल्म में संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी समेत कई एक्टर्स ने काम किया था। रमेश सिप्पी ने डायरेक्टर थे और कहानी लिखी थी सलीम-जावेद की जोड़ी ने। आज भी ये फिल्म उतनी ही शानदार है जितने 50 साल पहले थी।

Share:

  • घर से खर्च के लिए नहीं मिले पैसे, युवक ने छाप डाले नकली नोट… जानें कैसे पकड़ा गया

    Sat Jun 14 , 2025
    बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवक (Young Man) को नकली नोट (Fake Notes) छापने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोपी युवक का नाम कृषि माली (Krishi Mali) बताया जा रहा है. आरोपी सिर्फ 23 साल है. आरोपी एक कपड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved