मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बेटे अभिषेक (Amitabh Bachchan) को हमेशा सपोर्ट करते हैं। पिछले कुछ समय से तो वह सोशल मीडिया पर बेटे की फिल्मों की और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थकते हैं। यहां तक की अगर कोई अभिषेक को ट्रोल करने की कोशिश भी करता है तो बिग बी उन्हें करारा जवाब दे देते हैं। अब अभिषेक ने एक ऐसे किस्से के बारे में बताया जब बिग बी ने उनकी क्लास लगा दी थी।
पिता को लेकर क्या बोले
अभिषेक से द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके पिता उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदगी होती है। लेकिन उन्हें इस बात का एहसास है कि उनके पिता 83 साल के हैं और अब उन पर प्यार लुटा रहे हैं जो तब नहीं किया जब वह यंग थे। इसके बाद अभिषेक ने एक किस्सा बताया।
बिग बी ने नहीं की तारीफ
उन्होंने कहा, ‘सिंगापुर में आईफा अवॉर्ड्स में युवा फिल्म का प्रीमियर था और मैंने फिल्म देखी तो मुझे एहसास हुआ कुछ स्पेशल होने वाला है। अभिषेक ने कहा कि पहली बार उन्हें खुद की परफॉर्मेंस टॉलरेट हुई। लेकिन स्क्रीनिंग के बाद वह शम्मी कपूर के पास गए और उन्हें सीट से उठने में मदद करने की कोशिश की। शम्मी ने लेकिन मना कर दिया और खुद उठ गए, लेकिन उन्होंने अभिषेक की तारीफ की। सभी लोग अभिषेक के लिए ताली बजा रहे थे, उनकी मां के आंखों में आंसू आ गए थे, लेकिन उनके पिता ने कहा कि वह बाद में बात करेंगे। लेकिन वो बात हुई नहीं जब तक अमिताभ ने कॉफी विद करण में नहीं कहा कि उन्हें युवा में अभिषेक का काम पसंद नहीं आया।’
साथ काम करते हुए डर गए थे
अभिषेक ने आगे कहा, ‘पहली बार हमने फिल्म सरकार में साथ में काम किया था। रामू ने कहा था कि हम कुछ टेस्ट शूट करेंगे और फिर मैं बंटी और बबली के शूट के लिए जा सकता था। तो सितंबर 2004 की बात थी। पहले दिन मैं काफी पैनिक था और बहुत पसीने आ रहे थे। उन्होंने मुझे कहा शंकर और मुझे बस मुड़ना है और कहना है जी। मैं काफी घबराया हुआ था और कांप रहा था। अभिषेक ने फिर बताया कि वह शॉट खत्म होने के बाद फिर अपने ट्रेलर की ओर भागे और वहीं इंतजार कर रहे थे कि उनके पिता जाएं क्योंकि वह उनके साथ नहीं जाना चाहते थे। लेकिन अमिताभ ने साथ जाने का फैसला किया।’
डायलॉग बोलना नहीं आता
अभिषेक ने कहा, ‘पूरे रास्ते शांति थी, लेकिन जब वे घर पहुंच गए और ड्राइवर बाहर निकल गए और दोनों गाड़ी में अकेले थे तब पापा ने बात की। उन्होंने कहा इसलिए मैंने इतने साल मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया लिखाया? डायलॉग बोलना आता नहीं है तुम्हें। मुझे उस समय ऐसा लगा जैसे मेरा किसी ने मर्डर कर दिया।’
अभिषेक ने बताया कि फिर उन्होंने राम गोपाल वर्मा को कॉल किया और उन पर चिल्लाए कि मैंने तुम्हें पहले ही कहा था कि ऐसा होगा। लेकिन सरकार हिट थी और उसकी 2 फिल्में और बनीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved