मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे अपने समय पर खूब मोटी फीस लेते थे, लेकिन एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म में लेने के लिए उस वक्त 1 करोड़ फीस तक ऑफर कर दी थी जो किसी और को कभी नहीं हुई थी।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के साथ हर फिल्ममेकर काम करना चाहता है, लेकिन क्या आप जाते हैं कि एक डायरेक्टर ने तो उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए 1 करोड़ रुपये तक ऑफर किए थे। उस वक्त इतनी फीस किसी एक्टर को ऑफर नहीं हुई थी।
आज का अर्जुन
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है आज का अर्जुन। इस फिल्म में उनके साथ जया प्रदा लीड रोल में थीं। फिल्म को के सी बोकाड़िया ने डायरेक्ट किया था। यह उनकी बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी।
मैनेजर ने बताई थी ज्यादा फीस
के सी बोकाड़िया ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा था, मैं इस फिल्म से पहले तक बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहा था जिस वजह से अमिताभ जी के उस वक्त के मैनेजर बिग बी के मेरे साथ फिल्म करने से झिझक रहे थे। उन्होंने मुझे कहा कि अमित जी की फीस 80 लाख है जबकि मुझे पता था उनकी उस वक्त फीस 70 लाख थी।
1 करोड़ किए ऑफर
बोकाड़िया ने आगे कहा था, उन्हें लगा होगा कि फीस ज्यादा सुनकर मैं मना कर दूंगा। लेकिन मैंने कहा कि इतने बड़े स्टार के साथ मैं फिल्म करने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये भी दे सकता हूं। उस वक्त शायद ही किसी एक्टर को 1 करोड़ फीस नहीं हुई थी।
बिद बी ने नहीं लिए 1 करोड़
उन्होंने यह भी बताया था कि शूटिंग के वक्त उनका और बिग बी का बॉन्ड अच्छा हो गया था और उन्होंने बताया कि वह 70 लाख रुपये ही फीस लेते हैं। उन्होंने फीस भी 1 करोड़ नहीं बल्कि 70 लाख ही ली।।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी और उस वक्त आज का अर्जुन ने 10 करोड़ रुपये कमाए थे।
काफी समय बाद मिली थी हिट फिल्म
बता दें कि इस फिल्म के जरिए बिग बी को काफी समय बाद हिट फिल्म मिली थी। इससे पहले उनकी फिल्में फ्लॉप जा रही थीं।
आईएमडीबी रेटिंग
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो वह 4.6 है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved