मुंबई। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने की फिल्में मेनस्ट्रीम फिल्मों से काफी अलग होती हैं और लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आती है। साल 2005 में उनकी फिल्म सरकार रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। दोनों की एक्टिंग को दर्शकों को खूब पसंद आई थी। पर क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे? राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
View this post on Instagram
अमिताभ नहीं थे फिल्म के लिए पहली पसंद
पिंकविला से खास बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि साल 1993 में वो नायक नाम से इस फिल्म को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त ये फिल्म बंद हो गई थी। इसके बाद साल 2005 में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ ये फिल्म बनी। राम गोपाल ने बताया कि ओरिजनल फिल्म नायक में नसीरुद्दीन शाह और संजय दत्त नजर को कास्ट किया गया था।
राम गोपाल ने आगे कहा इस वजह से नायक बंद कर दी गई थी। संजय दत्त फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार निभाने वाले थे। वहीं, नसीरुद्दीन शाह फिल्म में अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाने वाले थे। इसके बाद सालों बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ सरकार बनाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved