मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत (Makeup artist Deepak Sawant) ने इंटरव्यू दिया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 53 सालों से बिग बी के साथ काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बिग बी के काम करने का स्टाइल भी बताया। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन की ही तरह समय के पाबंद हैं, लेकिन उनकी तरह काम नहीं करते।
दीपक सावंत ने रील टू रियल यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं अमिताभ बच्चन के लिए काम कर रहा हूं, मेरे से ज्यादा खुशकिस्मत और कौन हो सकता है। मैं अक्सर भगवान से कहता हूं कि मुझे उनपर और उनके बाद अमिताभ बच्चन पर पूरा विश्वास है। उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और सम्मान दिया है, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अगर मुझे उनके लिए लड़ना पड़े तो मैं अपनी जान की भी परवाह नहीं करूंगी।”
दीपक सावंत ने दावा किया कि उनके जैसा और कोई स्टार नहीं है। उन्होंने कहा, “50 सालों में, मैंने अमिताभ बच्चन जितना समय का पाबंद और अनुशासित अभिनेता कभी नहीं देखा। हां, अक्षय कुमार भी समय के पाबंद हैं, लेकिन वह सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं। एक तय समय पर सेट पर आते हैं और तय समय पर काम खत्म कर देते हैं। दूसरी ओर, अमिताभ बच्चन लगातार 16 घंटे काम कर सकते हैं और फिर भी अगली सुबह समय पर सेट पर लौट आते हैं। वह तब तक नहीं जाते जब तक निर्माता पैक अप करने का आदेश न दे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved