रांची। क्या गांव क्या शहर, भीषण बारिश (Bring Heavy Rain) लाई हर जगह कहर। ये बारिश तब और ज्यादा समस्या पैदा करती है; जब सड़क, पुल, रास्ते पहले से खराब और जर्जर हालत में हों। ऐसे ही एक टूटे पुल पर चढ़कर नदी पार करती एक बुजुर्ग अम्मा का वीडियो सामने आया है। मामला झारखंड के बोकारो का है, जहां बुजुर्ग महिला टूटे पुल में बचे रह गए लोहे के गाटर पर फूंक फूंक कर कदम बढ़ातीं हुईं दिखाई देती हैं। मामला इतना नाजुक है कि जरा सी चूक और समझो काम तमाम।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अम्मा कैसे कांपते हुए टूटे पुल में बचे रह गए लोहे के गाटर पर चल रही हैं। उन्होंने अपने दोनों हाथों से आस-पास की रेलिंग को पकड़ रखा है और आहिस्ता आहिस्ता कदमों को आगे बढ़ा रही हैं। उस गाटर पर महज पैर रखने भर की जगह है और नीचे मुंह खोले नदी बह रही है। बुजुर्ग अम्मा की उम्र और बेबसी देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं। मगर महिला की हिम्मत को सलाम करना होगा कि उन्होंने इस खतरनाक पुल को बिना किसी हादसा के पार कर लिया।
दरअसल यह वीडियो दिनेश्वर पटेल नामक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने इस ट्वीट में बोकारो के डिप्टी कमिश्नर और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग किया। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा- ये वीडियो बोकारो जिला के चाँपी का बताया जा रहा है। ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। ये बुजुर्ग दादी किस तरह पार करते हुए नजर आ रही हैं, मामले को संज्ञान में ले।
इस ट्वीट पर बोकारो के डिप्टी कमिश्नर का जवाब भी आया है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा- दिनेश्वर पटेल मामले की विस्तृत रिपोर्ट एवं समस्या के समाधान को लेकर पेटरवार बीडीओ को अविलंब कार्य योजना तैयार करने को निर्देशित किया हूं। जोहार। इस पर यूजर ने आभार भी जताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved