img-fluid

बादलपार उप स्वास्थ के लिए हुई राशि स्वीकृत

September 16, 2022

  • उप सरपंच राजा पटेल ने उठाया था मुद्दा

सिवनी। जिला सिवनी के कुरई ब्लाक के ग्राम बादल पार में बहुत दिनो से उप स्वास्थ केद्र की मांग उठ रही थी पूर्व में पूर्व में राजा पटेल के द्वारा उक्त मुद्दे को उठाया गया था विगत दिनों से बादल पार और उसके आसपास के निवासियों के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र तो था लेकिन वह जर्जर अवस्था में था जिसमें ना तो कोई डॉक्टर उपलब्ध रहता था ना ही किसी किस्म की कोई सुविधा उपलब्ध थी जिसको देखते हुए वर्तमान उपसरपंच राजा पटेल ने समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया जिसके पश्चात विधायक अर्जुन काकोडिया के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर उप स्वास्थ केंद्र की राशि स्वीकृत कराई गई पूर्व उप सरपंच देवी सिंह चौहान की भी अहम भूमिका रही है पूर्व में वहा के निवासी झोलाछाप डॉक्टरों से अपना ईलाज कराने मजबूर थे इस ग्राम पंचायत पर पुलिस चौकी भी शासन द्वारा बनाई गई है।


लेकिन मेडिकल कराने के लिए कुरई जाना पड़ता था अगर यहां पर सरकारी अस्पताल बन जाए तो सभी को सुविधा हो जाएगी । सरकारी अस्पताल ना होने के कारण क्षेत्र में दर्जनभर से भी अधिक प्राइवेट क्लीनिक संचालित हो रहे थे जहां पर बैठने वाले अधिकतर डॉक्टरों के डिग्री सर्टिफिकेटो का कोई अता पता नहीं था । कुल मिलाकर के क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार कही जा सकती है । आसपास के लगभग 15 से 20 गांव का मुख्यालय बादलपार पड़ता है यहां की परिस्थिति आज भी जस की तस बनी हुई थी बादलपार के युवा समाजसेवी उप सरपंच राजा पटेल ने संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया था जो विधायक अर्जुन काकोडिया द्वारा पूरा किया गया सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती थी क्योंकि उन्हें कुछ भी जांच के लिए कुरई या गोपालगंज जाना पड़ता था जो सबसे बड़ी समस्या थी क्योंकि 4:00 बजे के बाद बस का आवागमन बंद हो जाता था जिसके चलते क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब उप स्वास्थ्य केंद्र बनने के पश्चात क्षेत्रवासियों की समस्या में कमी जरूर आएगी क्योंकि जिन गर्भवती महिलाओं को 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था अब उन्हें उस सफऱ को तय नहीं करना पड़ेगा

Share:

  • शहडोल में दुष्कर्म पीडि़ता को झेलना पड़ रही दोहरी प्रताडऩा...?

    Fri Sep 16 , 2022
    जब पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत, दुष्कर्म का दंश झेल रही पीडि़ता को तय करना पड़ा 118 किमी सफर, लगाई एसपी से इंसाफ की गुहार शहडोल। बुधवार की शाम पपौंध के पथरेही गांव से लगभग 150 कि.मी. का सफर तय कर मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करने युवती को कल्पना (बदला हुआ नाम) पथरेही थाना पपौध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved