img-fluid

अक्षय कुमार के साथ Jolly LLB 3 से अमृता राव कर रही हैं पर्दे पर वापसी

June 10, 2024
मुंबई (Mumbai) । ‘इश्क विश्क’, ‘मस्ती’, ‘मैं हूं ना’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘हे बेबी’, ‘जॉली एलएलबी’ (Jolly LLB 3) जैसी फिल्मों में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। अमृता राव को वर्ष 2006 में रिलीज हुई फिल्म विवाह से प्रसिद्धि मिली। इस फिल्म में उनके काम और निभाए गए किरदार की काफी सराहना हुई। अमृता आखिरी बार वर्ष 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘ठाकरे’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने मीना ठाकरे का किरदार निभाया था, लेकिन इस फिल्म के बाद अमृता बड़े पर्दे से दूर हो गईं। अब अमृता फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं।


अमृता फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ में अमृता अरशद वारसी की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। ‘जॉली एलएलबी-3’ में ‘जॉली एलएलबी’ की कहानी को आगे दिखाया जाएगा। ‘जॉली एलएलबी’ में अमृता ने प्रेमिका का किरदार निभाया था। अब इस फिल्म के सीक्वल में दिखाया जाएगा कि इन दोनों ने शादी कर ली है।फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेड्यूल में अमृता राव नाम भी है, लेकिन अभी तक अमृता या उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल वर्ष 2017 में रिलीज हुआ था। अब करीब 7 साल बाद इस फिल्म का तीसरा भाग दर्शकों के सामने आने की तैयारी हो रही। ‘जॉली एलएलबी-3’ में अरशद वारसी, अमृता राव, अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं।

Share:

  • असमिया फिल्म 'कूकी' 28 जून को राष्ट्रीय रिलीज के लिए तैयार

    Mon Jun 10 , 2024
    गुवाहाटी (Guwahati)। असमिया कला संस्कृति को संजोए हिंदी फिल्म ‘कुकी’ (‘cookie’) रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। एक किशोर लड़की (Kishore Girl) की क्रूर वास्तविकता की कहानी का खुलासा करने वाली फिल्म ‘कुकी’ 28 जून को रिलीज होगी। दरंग जिला के मंगलदोई प्रेस क्लब में पहुंची फिल्म की टीम ने मीडिया से बात करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved