
अमृतसर। पंजाब पुलिस जिस देशद्रोही अमृतपाल की सरगर्मी से तलाश कर रही है उसके उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना मिली है। इस सूचना के बाद पूरे उत्तराखंड में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। वहीं पुलिस ने अमृतपाल को शरण देने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड में अमृतपाल की मौजूदगी की सूचना के बाद उसकी तलाश में जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। वहीं अमृतपाल के संबंध में खुलासा हुआ कि उसका संगठन वारिस पंजाब दे को 158 विदेशी खातों से फंडिंग हो रही थी। इस संबंध में अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ की जा रही है।
इस बीच सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमृतपाल ब्रिटेन की नागरिकता लेना चाहता है। उसने इसके लिए 9 फरवरी को आवेदन भी दिया था। अमृतपाल की पत्नी किरण कौर भी ब्रिटेन की नागरिक है। फिलहाल अमृतपाल का आवेदन ब्रिटेन के अधिकारियों के पास लंबित है और भारतीय जांच एजेंसियां भी इस पर नजर रखे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved