img-fluid

अमृतपाल सिंह के खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े तार, अब पूछताछ में खुलेंगे कई बड़े राज

April 24, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अब जब खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में डाल दिया गया है, तो केंद्रीय एजेंसियां​उससे पाकिस्तान (Pakistan) की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के साथ उसके संबंध खंगाल रही है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियां अमृतपाल की ड्रग माफिया और बंदूक डीलरों के साथ संबंध और पंजाब में सांप्रदायिक शांति भंग करने के प्रयासों को स्थापित करने के लिए पूछताछ करेगी।

इससे पहले रविवार को पंजाब के मोगा में पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को गिरफ्तार किया। अमृतपाल की गिरफ्तारी काफी नाटकीय अंदाज में हुई। 35 दिनों तक पुलिस को छकाने के बाद शनिवार देर रात अचानक से अमृतपाल खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल भिंडरावाले के पैतृक गांव में पहुंचा। यहां रोडे में एक गुरुद्वारे में उसने भाषण दिया। भिंडरावाले की तस्वीर को नमन किया और वीडियो संदेश के बाद गिरफ्तारी दे दी। पुलिस की टीम ने अमृतसर में मेडिकल कराने के बाद उसे हवाई मार्ग से डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया।


तमाम केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि “अमृतपाल को उसके अन्य सहयोगियों से दूर एक अलग सेल में रखा गया है।” अधिकारी ने कहा कि अमृतपाल से पूछताछ के लिए आईबी, रॉ, एनआईए और अन्य एजेंसियों की टीमें जल्द ही डिब्रूगढ़ जेल पहुंचेंगी।

क्या होंगे सवाल
अधिकारी ने कहा कि एजेंसियां ​​अब अमृतपाल से जानना चाहेंगी कि दुबई से पंजाब आने के लिए उसे आईएसआई की मदद कैसे मिली? जहां वह अपने पारिवारिक व्यवसाय के लिए काम कर रहा था।

अमृतपाल ने जॉर्जिया में आईएसआई की ट्रेनिंग भी ली थी। “अमृतपाल से उसके धन के स्रोत के साथ संबंध पर भी पूछताछ की जाएगी। खुफिया एजेंसियों को उसके पाकिस्तान और अन्य देशों के आकाओं से जुड़े होने के बारे में काफी जानकारी मिलने की उम्मीद है।’

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस की एक टीम के साथ बठिंडा हवाई अड्डे से एक विशेष चार्टर्ड उड़ान ने सुबह 8.25 बजे उड़ान भरी और दोपहर 2.20 बजे डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची। हवाई अड्डे पर मौजूद असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल ले गए।

Share:

  • दिलजीत दोसांझ ने सिक्योरिटी गार्ड्स को बोला सॉरी, मांफी की वजह जान आप भी हो जाएंगे फैन

    Mon Apr 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Famous singer-actor Diljit Dosanjh) का चुलबुला अंदाज हमेशा ही फैंस का दिल जीत लेता है। दिलजीत एक तरफ बहुत ग्राउंडेड हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि किसी स्टार का अस्तित्व ही उसके फैंस की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved