img-fluid

Amritpal Singh: जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल कहां से लड़ेगा चुनाव, मां ने किया बड़ा खुलासा

April 27, 2024

नई दिल्ली. ‘वारिस पंजाब दे’ (Vaaris Punjab de) प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Khalistani supporter Amritpalsingh) के लोकसभा चुनाव (elections) लड़ने की चर्चाओं ने जोड़ पकड़ लिया है. इस बीच उसकी मां (mother) ने उसके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने को लेकर बडा बयान दिया है. बता दें कि चरमपंथी अमृतपाल इस समय असम के डिब्रूगढ़ जेल (Jail) में बंद है. खबर है कि अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

{relpost]

वहीं अब अमृतपाल की मां ने उसके चुनाव को लेकर बयान दिया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने खुद उसके चुनाव लड़ने पर मुहर लगाई है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं था, लेकिन अब ‘हालत’ को देखते हुये उसे ऐसा करना पड़ रहा है.

अमृतपाल की मां ने क्या कहा
उन्होंने आगे कहा कि ‘अमृतपाल सिंह पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था और अब वह खडूर साहिब लोकसभा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहा है. यह चुनाव वह किसी पार्टी से नहीं लड़ेगा. अमृतपाल पंजाब के मुद्दों को अच्छी तरह से जानता है और यह चुनाव उन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा.’

अमृतपाल की मां ने लगाया गंभीर आरोप
अमृतपाल की मां ने आरोप लगाया कि अमृतपाल के पिता और चाचा जेल में मिलने गये थे, तो एजंसियों की मौजूदगी में बात भी नहीं हो सकी क्योंकि एजंसियां नहीं चाहतीं कि अमृतपाल चुनाव लड़े. मां ने दावा किया कि एजेंसियों को इस बात का डर है कि सरकार के ज़ुल्म और अन्याय की कहानियां दूसरे देशों तक भी पहुंचेंगी.

Share:

  • दिल्ली हाई कोर्ट का एयरलाइन Go First को झटका, सभी 54 विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने को दी मंजूरी

    Sat Apr 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने एयरलाइन कंपनी Go First (Airline Company Go First) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कोर्ट ने नागरिक उद्यान नियामक महानिदेशक (DGCA) को निर्देश दिया है कि वह 5 दिन के अंदर एयरलाइन द्वारा विदेशी कंपनियों से किराए पर लिए गए विमान के डी-रजिस्ट्रेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved