img-fluid

अमृतपाल सिंह की पार्टी लड़ेगी तरनतारन उपचुनाव, पिता ने की समर्थकों के साथ अहम बैठक

July 09, 2025

चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) की राजनीति में एक बार फिर से खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब से सांसद बने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की एंट्री सुर्खियों में है। अकाली दल (वारिस पंजाब दे) अब तरनतारन विधानसभा उपचुनाव (Tarn Taran Assembly By-election) में अपने उम्मीदवार को उतारने जा रही है। खास बात यह रही कि यह निर्णय अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में समर्थकों के साथ हुई एक अहम बैठक में लिया गया। इसकी पुष्टि खुद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने की है। गांव में हुई बैठक गुरुद्वारा साहिब में आयोजित की गई थी और इसमें पार्टी के स्थानीय नेता व कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद थे।

उम्मीदवार कौन होगा
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी मानवाधिकार कार्यकर्ता स्व. जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा को टिकट दे सकती है, हालांकि अब तक नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
तरसेम सिंह ने बताया कि शुरू में पार्टी ने उपचुनाव में न उतरने का फैसला किया था, लेकिन स्थानीय समर्थकों के दबाव और क्षेत्र में मजबूत जनाधार को देखते हुए अब रणनीति बदली गई है।


लोकसभा जीत से मिला आत्मविश्वास
गौरतलब है कि तरनतारन वही विधानसभा क्षेत्र है जो खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है — जहां से अमृतपाल सिंह ने हाल ही में 4 लाख से अधिक वोटों से निर्दलीय जीत दर्ज की थी। उसी जीत से उत्साहित पार्टी अब विधानसभा में भी किस्मत आजमाने की तैयारी में है।

अमृतपाल जेल में, पिता संभाल रहे पार्टी
यह उपचुनाव AAP विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद हो रहा है। सोहल का 27 जून को कैंसर से निधन हुआ था, जिसके चलते सीट खाली हुई। अमृतपाल सिंह इस वक्त एनएसए के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान उनके पिता तरसेम सिंह के हाथों में है। वे लगातार समर्थकों से संपर्क बनाए हुए हैं और अब उपचुनाव को लेकर ज़मीनी मोर्चा संभाल लिया है।

Share:

  • ‘अपना नाम बता…’ नहीं सुनी बात तो शराब पार्टी कर रहे बैंक मैनेजर ने पीट-पीटकर की हत्या

    Wed Jul 9 , 2025
    झुंझुनूं: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (Jhunjhunu) में 5 लोगों ने मिलकर एक युवक (Youth) की लात-घूंसों (Kicking and Punching) से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों की हैवानियत इतने पर ही नहीं रुकी. वह युवक की हत्या करने के बाद उसके शव (Body) को नग्न अवस्था में सिंघाना रोड (Singhana Road) पर घसीटते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved