img-fluid

अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, विदेशी फंडिंग का शक, पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

March 20, 2023

नई दिल्ली: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. अभी तक अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. इस बीच पंजाब पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब पुलिस ऑपरेशन अमृतपाल के संबंध में जानकारी दे रही है. पुलिस ने बताया है कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. आईजीपी पंजाब ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.


  • पुलिस की पीसी की बड़ी बातें
  • आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब पुलिस साफ कह रही है कि गिरफ्तारी अभी बाकी है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
  • पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि राज्य में शांति का माहौल और स्थिति नियंत्रण में है.
  • पुलिस ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ के कुछ तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की गई, जिनके खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभी तक 114 तत्वों ने शांति और सदभाव में खलल डालने की कोशिश की. उन्हें राउंड अप और गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 78 को पहले दिन, 34 को दूसरे दिन और बीती रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दस हथियार रिकवर किए गए हैं.
  • पुलिस ने कहा कि अभी तक जो फैक्ट्स और स्थिति प्रकाश में आई है इससे हमें आईएसआई एंगल का शक है.
  • पुलिस ने कहा है कि हमें गंभीर रूप से शक है कि विदेशी फंडिंग हो सकती है.
  • सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि इसमें आईएसआई शामिल है और विदेशी फंडिंग भी है.
  • पुलिस ने कहा कि जो बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफलें बरामद हुई हैं और अमृतपाल सिंह के घर के गेट पर AKF लिखा हुआ था.
  • आईजीपी पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि ‘आनंदपुर खालसा फौज’ नाम से एक जत्थेबंदी बनाने की कोशिश की गई थी.
  • पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए चार लोगों को असम के डिब्रूगढ़ भेज दिया गया है. इनमें दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला और भगवंत सिंह हैं.
  • सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह का चाचा हरजीत सिंह डिब्रूगढ़ के रास्ते में है. उसे भी डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है.

Share:

  • PM मोदी पर बयान को लेकर पवन खेड़ा पर दर्ज सभी FIR हजरतगंज थाने में ट्रांसफर, SC का आदेश

    Mon Mar 20 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पिता पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दर्ज सभी FIR लखनऊ के हजरतगंज थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (20 मार्च) को यह फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही उन्हें दी गई अंतरिम जमानत को 10 अप्रैल तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved