img-fluid

महंगा हुआ Amul का दूध, इस राज्य में दो रुपये तक बढ़ी कीमतें

April 01, 2023

डेस्क: अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. शनिवार को गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने पूरे राज्य में दाम बढ़ाने की घोषणा की. यह दिसंबर 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के बाद दूध की कीमतों में पहला इजाफा है.

क्या है कीमतें बढ़ाने की वजह?
राज्य में मिल्क को-ऑपरेटिव की मुख्य संस्था GCMMF आम तौर पर दूध की कीमतों में ऐलान पहले से ही कर देती है. लेकिन इस बात वह इस बात को लेकर बिल्कुल चुप रही थी. चारा और परिवहन की कीमतें बढ़ने की वजह से दूध के उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है.


अब बढ़ोतरी के बाद, अमूल के भैंस के दूध की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि, अमूल गोल्ड का दाम बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर तक हो गई है. जबकि, अमूल शक्ति की कीमत इजाफे के बाद 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, अमूल के गाय के दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. जबकि, अमूल ताजा का दाम बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर हो गई है. उधर, अमूल टी-स्पेशल का दाम 60 रुपये प्रति लीटर होगा.

Share:

  • शहर का बस स्टैंड होगा हाईटेक, भव्य बनेगा यात्री प्रतीक्षालय: नपाध्यक्ष प्रिंस राठैर

    Sat Apr 1 , 2023
    सीहोर। शहर को स्मार्ट सिटी पर विकसित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने गत दिनों वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जो 318 करोड़ रुपए का बजट पास किया है, वह आगामी दिनों में शहर को विकसित महानगर के रूप में तब्दील करने वाला है। शहर में विकास के क्रम को आगे बढ़ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved