
इंदौर। गुजरात (Gujarat) की अमूल दूध (Amul milk) संस्था ने अपने सभी प्रकार के दूध के दाम (Price) में बढ़ोत्तरी कर दी है। 2 रुपए प्रति लीटर (2 rupees per liter) दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं आज से मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है।
अब ये भाव मिलेगा अमूल के आधा लीटर दूध का पैकेट
–अमूल स्टैंडर्ड दूध 31 रुपए
–अमूल भैंस का दूध 39
–अमूल गोल्ड दूध 36
–अमूल (स्लिम और ट्रिम) 25
–अमूल टी स्पेशल दूध 32
–अमूल ताजा दूध 28
–अमूल गाय का दूध 28
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved