img-fluid

फिर महंगा हो सकता है अमूल दूध, एमडी ने दिया बड़ा संकेत

April 06, 2022

नई दिल्ली। खाने-पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल तक के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। महंगाई की भारी मार झेल रही देश की जनता को इससे फिलहाल राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है। आसान शब्दों में कहें तो अभी जनता को महंगाई के और भी कई झटके लगने वाले हैं। इसका पहला संकेत अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी ने दिया है। 

फिर महंगा हो सकता है अमूल दूध 
अभी हाल ही में अमूल का दूध महंगा हुआ था और अब एक बार फिर से इसमें इजाफे के आसार दिखने लगे हैं। कंपनी के अधिकारियों की मानें तो जिस हिसाब से एनर्जी, रसद और पैकेजिंग लागत बढ़ रही है, दूध के दाम में बढ़ोतरी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कंपनी के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि कीमतें कम तो बिल्कुल भी नहीं हो सकती हैं, बल्कि ये और ऊपर जाने वाली हैं।


  

मार्च में बढ़े थे दूध के दाम

आपको बता दें कि एक मार्च 2022 को ही अमूल ने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। अब इस बार इसके दाम में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। सोढ़ी के बयान से इतना तय है कि दूध उपभोक्ताओं को जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है। उन्होंने कहा कि अमूल और डेयरी क्षेत्र द्वारा की गई बढ़ोतरी दूसरों की तुलना में या इनपुट लागत में वृद्धि की तुलना में अभी भी बहुत सीमित है। 

लगातार खर्च बढ़ने से होगी भाव में बढ़ोत्तरी !

सोढ़ी ने बताया कि ऊर्जा कीमतों में एक तिहाई से अधिक की तेजी आई है, जिससे कोल्ड स्टोरेज का खर्चा बढ़ा है। रसद लागत भी इसी स्तर से लगातार बढ़ी है और पैकेजिंग महंगी हुई है। ये बड़े कारण रहे हैं कि हमें दूध के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं अभी भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं, और दूध की कीमत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि सहकारी संघ ने पिछले दो वर्षों में अमूल मिल्क की कीमतों में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Share:

  • मारुति सुजुकी की कार खरीदने की है योजना तो देर न करें, इसी महीने बढ़ने वाले हैं सभी मॉडल के दाम

    Wed Apr 6 , 2022
    नई दिल्ली: यदि आपने मारुति सुजुकी की कार लेने की योजना बनाई है और किसी वजह से खरीदने में देरी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. देश की इस दिग्गज कार कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इससे पहले 1 अप्रैल से कई कार कंपनियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved