
यात्रियों में मचा हडक़ंप, एयरपोर्ट पर भी गहमागहमी मची, खराबी के चलते जाने वाली फ्लाइट भी निरस्त करने की तैयारी
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर आज सुबह एक बड़ा विमान हादसा (Plane accident) टल गया। 161 यात्रियों से भरे दिल्ली (Delhi) से इंदौर (Indore) आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान के इंजन में इंदौर पहुंचते-पहुंचते तकनीकी खराबी आ गई। इस खराबी की भनक लगते ही पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और इसके बाद विमान की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर जब विमान में बैठे यात्रियों को लगी तो उनमें हडक़ंप मच गया और एयरपोर्ट पर पहुंचे उनके परिजन भी घबरा गए।
एयर इंडिया और एक्सप्रेस के विमानों में लगातार आ रही परेशानी –
12 जून 2025- एयर इंडिया फ्लाइट एआई-171 (अहमदाबाद से लंदन) टेकऑफ़ के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में 241 लोगों की मौत हुई।
22 जुलाई 2025 – हांगकांग से दिल्ली फ्लाइट एआई-315 की लैंडिंग के बाद एक्सिलरी पावर यूनिट में आग।
3 अगस्त 2025 – भुवनेश्वर से दिल्ली फ्लाइट एआई-500 टेकऑफ़ से पहले केबिन में गर्मी के कारण रद्द।
31 अगस्त 2025 – दिल्ली से इंदौर फ्लाइट के इंजन में आग का संकेत मिलने पर दिल्ली वापस लौटी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved