
इंदौर, विकाससिंह राठौर। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के बीच आज से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। खास बात यह है कि विभाग इससे पहले इंदौर से उज्जैन के बीच 3 हजार रुपए में हवाई जहाज से सेवा शुरू करके यात्री ना मिलने पर बंद कर चुका है, वहीं अब यही प्रयोग 5 हजार में हेलिकॉप्टर से किया जा रहा है। किराए को देखते हुए एक बार फिर कहा जा रहा है कि हेलिकॉप्टर भी हवाई जहाज की ही तरह ज्यादा दिन उड़ नहीं पाएगा।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा दिल्ली की जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. (फ्लाय ओला) कंपनी के साथ मिलकर जून 2024 में प्रदेश के 8 शहरों के बीच 6 सीटर विमान के साथ हवाई सेवा शुरू की थी। इसमें इंदौर से उज्जैन, भोपाल और जबलपुर की सीधी उड़ानें भी शामिल थी। इस सेवा में इंदौर से उज्जैन का किराया 3 हजार रुपए प्रति यात्री था, लेकिन कुछ ही दिनों में यात्री ना मिल पाने और उज्जैन हवाई पट्टी की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। आज पर्यटन विभाग एक बार फिर इसी कंपनी के साथ अन्य कंपनी भी इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर रहा है।
आज इसका औपचारिक उद्घाटन होगा। पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया है कि इंदौर से उज्जैन का किराया 5 हजार और ओंकारेश्वर का साढ़े 6 हजार होगा। फ्लाइट का संचालन 6 सीटर हेलिकॉप्टर के साथ होगा। समझा जा सकता है कि जब कंपनी को 3 हजार देकर इंदौर से उज्जैन के बीच यात्रा करने के लिए यात्री नहीं मिले, तब इसी मार्ग पर 5 हजार खर्च करने वाले यात्री कैसे मिलेंगे।
50 प्रति. डिस्काउंट के बाद 5 हजार किराया
इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए हेलिकॉप्टर टिकट की बुकिंग ह्लह्म्ड्डठ्ठह्यड्ढद्धड्डह्म्ड्डह्ल.द्बठ्ठ वेबसाइट पर की जा सकती है। वेबसाइट पर इंदौर से उज्जैन का किराया 10 हजार बताकर 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ऑफर में किराया 5 हजार बताया जा रहा है, जिस पर यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। यानी जब ये ऑफर खत्म होगा तो 10 हजार किराया भी देना पड़ सकता है।
एटीएस से कंट्रोल होगी उड़ान, लेकिन एयरपोर्ट को सूचना ही नहीं
इंदौर से शुरू होने वाली इस हवाई सेवा के बारे में जब इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी सेवा के बारे में कोई जानकारी न होने की बात की। अधिकारियों का कहना था कि अगर कोई हेलिकॉप्टर इंदौर हवाई क्षेत्र में आता या गुजरता है तो उन्हें हमें फ्लाइट प्लान देना होता है। यह एक तरह की अनुमति होती है। इसमें बताए गए समय इंदौर में आने और जाने वाली नियमित यात्री उड़ानों के अनुसार अनुमति में समय, ऊंचाई और दिशा में जरूरत होने पर जरूरी बदलाव के निर्देश दिए जाते हैं, वहीं पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा का संचालन बिचौली मर्दाना में बने हेलिपैड से किया जाएगा। यहां यात्रियों के आने और जाने से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं एयरलाइंस द्वारा की गई है।
लग्जरी कार से चार लोग इससे कम खर्च में कर सकते हैं यही यात्रा
पर्यटन विभाग द्वारा इस हवाई के प्रचार में कहा जा रहा है कि एक ही दिन में इंदौर और ओंकारेश्वर के दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए जा सकेंगे। ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि इस सेवा में एक यात्री से जो किराया लिया जा रहा है, उससे कम में इंदौर से लग्जरी कार किराए पर लेकर 4 लोग एक ही दिन में आराम से उज्जैन और ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकते हैं।
एविएशन कंपनी करेगी सुरक्षा जांच
अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा जांच की जिम्मेदारी हेलिपेड पर एविएशन कंपनी की ही होगी। फिलहाल यह सेवा बिचौली हेलिपैड से ही होगी। आज दोपहर 2 बजे उज्जैन के लिए पहला हेलिकाप्टर उड़ेगा, जो 20 मिनट में उज्जैन पहुंचेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved