img-fluid

गोलगप्पे वाले का गजब का ऑफर वायरल, एक बार जेब ढीली करो जिंदगी भर मिलेगी सप्लाई

February 14, 2025

नई दिल्ली । गोलगप्पे,(golgappas) पानी पूरी या फ़ुचके को देश (Country to Fuchke)में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फ़ूड (Street Food)भी कहें तो यह गलत नहीं (not wrong)होगा। अलग-अलग राज्यों में गोलगप्पा भले ही अलग-अलग तरीके से बनता हो, लेकिन इसके खाने के दीवाने हर जगह हैं। इस पानी पूरी की दीवानगी को भुनाने के लिए एक स्ट्रीट वेंडर ने गजब का तरीका निकाला है। अपने पानी पूरी स्टॉल को प्रमोट करने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए नागपुर के एक ठेलेवाले ने एक अनोखा मार्केटिंग मूव अपनाया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पोस्ट्स के मुताबिक नागपुर के पानी पूरी वेंडर विजय मेवालाल गुप्ता पानी पूरी खाने वालों को एक ऑफर दे रहे हैं। ऑफर के मुताबिक आपको वेंडर को सिर्फ एक बार 99,000 रुपए देने होंगे। इसके बाद वह आपको जिंदगी भर फ्री पानी पूरी सप्लाई करेगा। खबरों के मुताबिक इस कॉन्ट्रैक्ट की पूरी गारंटी के लिए दोनों तरफ के लोग स्टाम्प पेपर पर लीगल साइन भी करेंगे।

पानीपुरी वाले का ऑफर यहीं तक सीमित नहीं है। जो लोग इतने लंबे समय का कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते उनके लिए भी कुछ ऑफर हैं। पानी पूरी के लिए 5,000 रुपए खर्च करने पर एक साल में 10,000 रुपए की पानी पूरी दी जा रही है। वहीं इस दुकान कर महिलाओं और लड़कियों के लिए कुछ खास छूट भी हैं।

यह ऑफर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। जहां कुछ लोग स्ट्रीट वेंडर की मार्केटिंग स्ट्रेटजी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या यह मेरे जीवन भर के लिए है या दुकानदार के लिए?” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर आप एक दिन में 10 रुपए की पानीपुरी खाते हैं, तो इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप लगभग 27 साल तक रोजाना पानी पूरी खा सकते हैं। बढ़िया प्लान है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “पार्सल मिलेगा क्या? रोज 500 पानी पूरी लेकर फिर ग्राहकों को बेचेंगे।”

Share:

  • मोदी को ट्रंप का खास तोहफा, अवर जर्नी टूगेदर के जरिए याद किए अपनी दोस्ती के पल

    Fri Feb 14 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस (White House) में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात के दौरान उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ (Our Journey Together) पुस्तक भेंट की। किताब में पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती की पुरानी यादें संकलित हैं। इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved