img-fluid

ईरान में लाइव न्यूज पढ़ रही थी एंकर, तभी इजरायल ने कर दिया हमला…

June 17, 2025

नई दिल्ली. इजरायली (Israeli) वायु सेना (Air Force) ने ईरान स्टेट ब्रॉडकास्टर एजेंसी IRIB के कार्यालयों पर तहरान में हवाई हमला किया है. इस हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले के वक्त का नजारा साफ देखा जा सकता है. इस हमले के बाद IRIB का प्रसारण बाधित हो गया और स्टूडियो में प्रसारण कर रहीं एंकर को सुरक्षित स्थान पर भागते हुए देखा गया.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने इससे पहले IRIB के मुख्यालय के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल अलर्ट जारी किया था. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री इस्राएल कट्ज़ ने कहा, “ईरानी प्रचार और उकसावे का माध्यम खत्म होने जा रहा है.” यह हमला ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है.


अरब पार्टनर्स के साथ ईरान ने की बातचीत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इस बीच तनाव को कम करने के लिए जल्द वार्ता फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है. रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ईरान ने अरब मध्यस्थों के जरिए इजरायल और अमेरिका को संदेश भेजा है कि वह हमला खत्म कर बातचीत में लौटने के लिए तैयार है, बशर्ते अमेरिका युद्ध में शामिल न हो.

दोनों पक्षों के लिए हिंसा को रोकना ही फायदेमंद
ईरान ने अरब अधिकारियों को यह भी बताया है कि दोनों पक्षों के लिए हिंसा को रोकना ही फायदेमंद होगा. इसके बावजूद, ईरान ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर अमेरिका के साथ वार्ता के दोबारा शुरू उम्मीदें समाप्त हो जाती हैं, तो वह अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज कर सकता है और युद्ध के दायरे का विस्तार भी कर सकता है.

Share:

  • कौन सा अनाज खाते हो, घर में कितने फोन और वाहन? इस बार जनगणना में पूछे जाएंगे ये 6 नए सवाल

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत(India) में होने वाली जनगणना(Census) देश की सामाजिक(the country’s social), आर्थिक और जनसांख्यिकीय तस्वीर को समझने का एक महत्वपूर्ण साधन(Important Resources) है। इस लिहाज से 2027 में होने वाली जनगणना कई मायनों में ऐतिहासिक होगी, क्योंकि यह पहली बार पूरी तरह डिजिटल रूप से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, आजादी के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved