
पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) 2025 में अपनी संभावित भागीदारी (Participation) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी पर अंतिम फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) लेगा. चिराग ने स्पष्ट किया कि अगर पार्टी (Party) और गठबंधन की राय होगी तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे और मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने और पार्टी के स्ट्राइक रेट (Strike Rate) को बेहतर करने के लिए मैदान में उतरेंगे.
चिराग ने एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) में किसी भी तरह के भ्रम को खारिज करते हुए कहा, “हमारी कुर्सी मजबूत है, और हम गठबंधन के साथ मिलकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे”. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन के अंदर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. चिराग ने यह भी संकेत दिया कि उनकी प्राथमिकता बिहार का विकास और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” का विजन है और इसके लिए वह बिहार में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं.
पटना में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध, खासकर मुजफ्फरपुर में हाल की रेप घटना पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है. मैं स्वयं मुजफ्फरपुर जा रहा हूं और पीड़ित परिवार से मिलकर मामले की पूरी जानकारी लूंगा. उन्होंने सरकार के मजबूत कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई हो रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई “सरेंडर नरेंद्र मोदी” टिप्पणी पर चिराग ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पर ऐसी निजी टिप्पणी बिल्कुल अस्वीकार्य है. राहुल गांधी को आत्ममंथन करना चाहिए कि जनता उन्हें क्यों नकार रही है, न कि सिस्टम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना चाहिए. चिराग ने राहुल के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि हार का ठीकरा संस्थानों पर फोड़ना गलत है.
चिराग ने अपनी पार्टी की रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि 8 जून से पांच जिलों में बड़े सम्मेलनों का आयोजन होगा, जो विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा. उन्होंने कहा, यह विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा और पार्टी के लिए सकारात्मक संदेश देगा. चिराग की इस घोषणा और उनके बयानों ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. उनकी रणनीति और गठबंधन में उनकी भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, जो 2025 के चुनाव में एनडीए की स्थिति को और मजबूत कर सकती हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved