
इंदौर। खुडै़ल (Khudail) में गोवंश (cow dynasty) की हत्या कर सांप्रदायिक सौहाद्र्र (communal harmony) बिगाडऩे का प्रयास किया गया, जिसके बाद हिंदूवादियों (Hinduists) ने खुडै़ल थाने का घेराव किया। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में ंलेकर पूछताछ की जा रही है।
काजी पलासिया (Qazi Palasia) में गोवंश की लाश मिलने की खबर जैसे ही हिंदूवादियों को लगी तो वे भारी संख्या में इकट्ठा हुए और खुड़ैल थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह कृत्य किसी ने माहौल बिगाडऩे के लिए किया है। अगर पुलिस आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं करती है तो हिंदूवादी इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दो आरोपी चांद बाबू और अब्दुल मलिक दोनों निवासी काजी पलासिया को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है। हिंदूवादियों के प्रदर्शन को देखते हुए खुडै़ल थाने पर भारी पुलिस बल भी लगाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved