img-fluid

शहर में गोवंश की हत्या कर सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे की कोशिश, हिन्दूवादियों ने थाने का घेराव किया

October 03, 2023

इंदौर। खुडै़ल (Khudail) में गोवंश (cow dynasty) की हत्या कर सांप्रदायिक सौहाद्र्र (communal harmony) बिगाडऩे का प्रयास किया गया, जिसके बाद हिंदूवादियों (Hinduists) ने खुडै़ल थाने का घेराव किया। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में ंलेकर पूछताछ की जा रही है।


काजी पलासिया (Qazi Palasia) में गोवंश की लाश मिलने की खबर जैसे ही हिंदूवादियों को लगी तो वे भारी संख्या में इकट्ठा हुए और खुड़ैल थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह कृत्य किसी ने माहौल बिगाडऩे के लिए किया है। अगर पुलिस आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं करती है तो हिंदूवादी इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दो आरोपी चांद बाबू और अब्दुल मलिक दोनों निवासी काजी पलासिया को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है। हिंदूवादियों के प्रदर्शन को देखते हुए खुडै़ल थाने पर भारी पुलिस बल भी लगाया गया।

Share:

  • 5100 रुपये सस्ता हो गया सोना, कीमतों में दर्ज हुई बड़ी गिरावट

    Tue Oct 3 , 2023
    मुंबई। सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने (October Month) की अच्छी शुरुआत हुई है. गोल्ड की कीमतें (Gold Price) खुलते ही धड़ाम हो गई है. सोने का भाव 56600 के करीब आ गया है. काफी लंबे समय के बाद में गोल्ड (Gold Price) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved