img-fluid

ट्रेन पलटाने की कोशिश, पटरी पर रखा लोहे का चैनल, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

October 03, 2025

सूरत: सूरत (Surat) के डिंडोली (Dindoli) इलाके में ट्रेन की पटरी पर लोहे की चैनल रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई हैं. ट्रेन के नीचे चैनल फंस जाने पर ट्रेन के पायलट ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ के चलते ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी गई और एक बड़ा हादसा टल गया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर रेलवे ट्रैक पर यह लोहे का चैनल कैसे आया?

सूरत के डिंडोली इलाके में गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. रेलवे ट्रैक पर लोहे का किसी ने लोहे का एक चैनल रखकर ट्रेन को पलटने का प्रयास किया गया, गनिमत रही कि ट्रेन धीमी होने के कारण लोहे के चैनल के कारण हादसा नहीं हुआ. इस दौरान ट्रेन के पायलट ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और मौके से लोहे के चैनल को कब्जे में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


देश में इस साल पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुकें है. जिनमें रेलवे ट्रेक पर कहीं ड्रम रखा मिला तो कहीं अन्य वस्तु रखे मिले थे. गनिमत रही की ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के चलते हादसे टल गए. इससे पहले इसी साल जनवरी माह में हरियाणा के पानीपत में रेल की पटरी पर 20 फुट लोहे का एंगल मिला था. इसके बाद मई माह में यूपी के जौनपुर में भी रेलवे पटरी पर एक ड्रम मिला था. इसके बाद यूपी के दिंल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बलवा-शामली के बीच रेलवे पटरी पर सिमेंट के कट्टे और लोहे के पाइप बरामद हुए थे.

Share:

  • Following the deaths of 11 children in Madhya Pradesh and Rajasthan, the Health Ministry has issued an advisory on cough syrup.

    Fri Oct 3 , 2025
    Bhopal: Nine to eleven children have reportedly died in Madhya Pradesh and Rajasthan due to cough syrup. Reports of children dying from cough syrup consumption have been circulating for the past week. The Health Ministry has now issued an important advisory to all states, advising them to carefully and sparingly administer cough syrup to children. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved