
टोक्यो । जापान के नोटो प्रायद्वीप में (In Japan’s Noto Peninsula) शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप (An Earthquake of 4.4 magnitude) आया (Occurred) । मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी।
भूकंप रात 11:20 बजे आया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि स्थानीय समय के अनुसार 10 किमी की उथली गहराई पर, देश के भूकंपीय पैमाने 7 में कम 6 मापी गई। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
यह भूकंप इशिकावा के नोटो क्षेत्र में सोमवार को आए 7.6 तीव्रता वाले तीव्र भूकंप के बाद आए झटकों की श्रृंखला के बीच आया है, जिसमें अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved