
सूरत। गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में रौंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है। 10वीं मंजिल से गिरा बुजुर्ग (Elderly) जो 8वी मंजिल की लोहे की खिड़की में फंस कर उल्टा लटक गया। बुजुर्ग को 8वी मंजिल पर उल्टा लटका देख बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। फौरन दमकल विभाग (Fire Department) को जानकारी दी गई। सूचना के बाद दमकल कमियों ने रेस्क्यू कर बचा लिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
बुजुर्ग को बचाने के लिए बिल्डिंग के नीचे सेफ्टी जाली पकड़कर 10 से अधिक दमकलकर्मी खड़े हो गए। इसके बाद दूसरे दमकलकर्मी 8वी मंजिल पर पहुंचे और पहले बुजुर्ग को कपड़ों में बांध दिया। ताकि नीचे गिरने का कोई खतरा न हो। बाद में लोहे की ग्रिल को काटकर बुजुर्ग को अंदर खींच लिया। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद बुजुर्ग का रेस्क्यू खत्म हुआ और उन्हें अस्पताल भेज दिया।
सूरत दमकल विभाग के डेप्युटी चीफ फायर ऑफिसर एसडी धोबी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे फायर कंट्रोल रूम को मेसेज मिला था कि एक आदमी 8वीं मंजिल पर फंसा हुआ है। मैं और मेरी टीम फौरन मौके पर पहुंची और देखा तो हमने पहले हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म बुला लिया। हमने मौके पर देखा कि एक आदमी 8वीं मंजिल पर उल्टा लटक रहा था। पहले तो हमने बुजुर्ग को बचाने के लिए नीचे सेफ्टी नेट के साथ हमारे 15 से ज्यादा जवानों को खड़ा कर दिया। अगर शख्स नीचे गिर भी जाता है तो सेफ्टी नेट के जरिए उसे बचाया जाय।
दूसरी टीम को हमने 8वी मंजिल पर भेज दिया और रेस्क्यू शुरू कर दिया। हमने देखा कि शख्स खिड़की के बाहर लोहे की जाली पर उल्टा लटक रहा था। हमने पहले 10वी मंजिल से रोप रेस्क्यू के जरिए शख्स को बांध दिया जिसे वोह नीचे गिर न जाए। बाद में हमने ग्रिल काटकर शख्स को अंदर ले लिया। उन्होंने बताया कि 10वीं मंजिल पर रह रहा बुजुर्ग खिड़की के बगल में सो रहे थे। अचानक उनको चक्कर आने की वजह से गिरने की बात सामने आई है। उनकी किस्मत अच्छी थी कि दसवीं मंजिल से गिरने के बाद आठवीं मंजिल की लोहे की ग्रिल में फंस गए और उनकी जान बच गई। बुजुर्ग की पहचान टाइम गैलेक्सी बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर रहने वाले 57 वर्षीय नितिन भाई अड़िया के तौर पर हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved