img-fluid

छतरपुर में बुजुर्ग को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, डाक्‍टर बोले पुरुष भी जांच कराएं

June 05, 2025

छतरपुर। आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की बीमारी महिलाओं में पाई जाती है. लाखों में किसी एक पुरुष में ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) की शिकायत पाई जाती है. छतरपुर के जिला अस्पताल में ऐसे एक पुरुष में ब्रेस्ट कैंसर पाया गया है. मरीज की उम्र करीब 70 साल है. पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि अगर पुरुष के शरीर में कोई गठान लंबे समय से है तो इसकी जांच करवा लेनी चाहिए. क्योंकि कुछ सालों बाद हो सकता है ये गठान कैंसर निकले.

छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के 70 साल के बुजुर्ग मे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण मिले हैं. आमतौर पर ये कैंसर महिलाओं में होता है. पुरुषों में बहुत रेयर केस मिलते हैं. इस बारे में जिला अस्पताल की डॉ. श्वेता गर्ग ने बताया “20 लाख की आबादी में एक लाख लोगों की जांच की गई, जिसमें 5 हजार मरीजों में कैंसर के लक्षण पाए गए.” डॉ. श्वेता गर्ग ने ही इस पुरुष में स्तन कैंसर की पहचान की. डॉ. श्वेता गर्ग के अनुसार “सूजन की जांच करते हुए एफएनएसी फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी जांच करवाई तो रिपोर्ट में ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि हुई.”



डॉ. श्वेता गर्ग का कहना है “आमतौर पर पुरुषों में इस बीमारी की संभावना बहुत कम होती है. इसलिए इस प्रकार का निदान डॉक्टरों के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन समय रहते की गई जांच ने मरीज के लिए जीवनदायी साबित होने की उम्मीद जगाई है.”

वहीं, महिला कैंसर स्पेशलिस्ट शालू वर्मा सोनी बताती हैं “पुरुषों में स्तन कैंसर 20 से 25 हजार लोगों मे किसी एक को हो सकता है. ये अनुवांशिक भी हो सकता है. अगर किसी के पिता या माता को हो तो बच्चों में भी आ सकता है.” डॉ. श्वेता गर्ग बताती हैं “स्तन कैंसर केवल महिलाओं की बीमारी नहीं है. पुरुषों में भी यह हो सकता है. सलाह यही है कि स्तन में किसी भी प्रकार की असामान्यता जैसे गांठ, सूजन या दर्द को हल्के में न लें और तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें.”

Share:

  • मामूली घटना पर पाक बिजनेसमैन ने हिंदू युवक को पीटा, दया की भीख मांगती रही बहन

    Thu Jun 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) में हिंदुओं(Hindus) के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है उससे जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो(Shocking video) सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी मीडिया उद्यमी और ‘बायोनिक फिल्म्स’ के मालिक सलमान फारूक को एक हिंदू युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved