
पुणे। आमतौर पर लोग सांसदों (MP) से अपनी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी समस्याओं (Problems) को दूर करने की मांग करते हैं। लेकिन पुणे (Pune) में एक बजुर्ग महिला (Elderly Woman) ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) से टीवी सीरियल (TV Serials) के दौरान ज्यादा विज्ञापन (Advertisements) नहीं दिखाने की मांग की है। उसने बताया कि उसकी सबसे बड़ी परेशानी यही है कि जब भी वह टीवी सीरियल देखने के लिए बैठती तब एपिसोड से ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते हैं।
दरअसल एक सांसद का काम होता है कि जनता का प्रतिनिधि होने के नाते वह अपने लोगों की परेशानी का निवारण करे लेकिन जब कुछ ऐसी मांगें भी सामने आ जाती हैं जो बिल्कुल अलग हटकर होती हैं। इन मांगों के बारे में कभी सांसद ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन बुजुर्ग महिला की इस मांग ने टीवी सीरियल देखने वालों की सबसे परेशानी को सांसद के सामने रख दिया।
सुप्रिया सुले पुणे में लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। इसी दौरान बुजुर्ग महिला ने सांसद सुप्रिया सुले के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई कि टीवी सीरियल में एपिसोड केवल 10 मिनट आता है, और बाकी समय विज्ञापन इस परेशानी को लेकर उन्होंने कुछ कदम उठाने की मांग रखी। वहीं सांसद ने भी परेशानी को ध्यान से सुना और इसपर महिला से चर्चा भी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved