
नई दिल्ली. पुणे से दिल्ली (Pune-Delhi flight) जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (indigo flight) में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी का दिल छू लिया. फ्लाइट के दौरान एक बुजुर्ग यात्री (elderly woman) की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो बेहोशी की हालत में पहुंच गए. उस वक्त फ्लाइट में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए. लेकिन तभी इंडिगो की एक क्रू मेंबर ने अपनी बहादुरी और हौसले से जो किया, उसने सभी को हैरान कर दिया.
‘सुपरवुमन’ ने दिखाया कमाल का जज्बा
दिल्ली के उद्यमी संचित महाजन, जो इस फ्लाइट में मौजूद थे. लिंक्डइन पर इस घटना को साझा करते हुए लिखा की हमारी फ्लाइट 6E 353 में एक 70 साल की बुजुर्ग यात्री अचानक बेहोश होने लगे. हालात बेहद चिंताजनक थी क्योंकि फ्लाइट में कोई मेडिकल प्रोफेशनल मौजूद नहीं था. तभी एक क्रू मेंबर, जिसे मैं ‘सुपरवुमन’ कहूंगा, आगे आईं और अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाल लिया.
संचित ने बताया कि इस क्रू मेंबर ने न सिर्फ यात्री की गर्दन को स्थिर किया, बल्कि उन्हें ऑक्सीजन दी. लगभग 30-40 मिनट तक लगातार मेहनत कर उनकी तबीयत को स्थिर किया. आखिरकार, बुजुर्ग यात्री ने होश संभाल लिया.
इमोशनल पल: ‘सुपरवुमन’ के आंसू
महाजन ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने उस क्रू मेंबर को आंसू पोंछते देखा. उन्होंने लिखा की वो शायद हालात की गंभीरता से भावुक हो गई थीं. उनके इस समर्पण और इंसानियत को देखना एक बेहद दिल छू लेने वाला पल था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फ्लाइट के अन्य यात्रियों ने क्रू मेंबर की इस कोशिश की सराहना नहीं की, जो उन्हें खल गया.
फ्लाइट से उतरने से पहले महाजन ने उस क्रू मेंबर का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद किया. उन्हें ‘सच्चा हीरो’ कहा. इसके साथ ही उन्होंने इंडिगो से इस क्रू मेंबर और पूरी टीम के प्रयासों को आधिकारिक तौर पर सराहने की अपील की.
इंडिगो ने महाजन के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा की इस घटना को साझा करने के लिए धन्यवाद, संचित महाजन. ऐसी कहानियां हमें अपने काम में और अधिक करुणा और समर्थन का माहौल बनाए रखने के लिए प्रेरित करती हैं. आपकी सराहना हमारी टीम के लिए बहुत मायने रखती है और हम सुनिश्चित करेंगे कि उनके समर्पण को पहचाना जाए.
खुशबू सिंह: वो ‘सुपरवुमन’ कौन हैं?
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद, लिंक्डइन यूजर अपूर्व सिंह ने खुलासा किया कि वो ‘सुपरवुमन’ कोई और नहीं बल्कि कोलकाता की खुशबू सिंह हैं. उन्होंने लिखा, संचित महाजन, जिस सुपरवुमन की आप बात कर रहे हैं, वो मेरी दोस्त खुशबू सिंह हैं. उन्होंने मुझे पुणे-दिल्ली फ्लाइट में हुई पूरी घटना बताई थी. वो लिंक्डइन पर नहीं हैं, लेकिन मैंने आपके पोस्ट और सभी सराहना को उन तक पहुंचा दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved