img-fluid

खेत में पत्तियां खाने की कोशिश कर रहा था हाथी, तभी लगा करंट… मौत

October 05, 2025

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) दक्षिण जिले में दुखद घटना घटी. यहां एक हाथी (Elephant) बिजली की तार (Power Cord) की चपेट में आ गया. बिजली के तार के चपेट में आने से हाथी को करंट लगा और उसकी मौत हो गई. मरने वाले हाथी की उम्र 40 साल बताई जा रही है. ये दुखद घटना शुक्रवार की है. चेन्नापटना स्थित एक खेत में हाथी बिजली की तार की चपेट में आया. जानकारी के अनुसार, हाथी तब तार की चपेट में आया जब वो नारियल के पेड़ की पत्तियां खाने का प्रयास कर रहा था.

इसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से हाथी टकरा गया. वन अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बेंगलुरु दक्षिण जिले के चेन्नापटना स्थित एक खेत में एक 40 साल के हाथी को बिजली की तार की चपेट में आने से करंट लग गया और उसकी जान चली गई. हाथी खेत में ऊपर से जा रही बिजली लाइन से टकरा गया. ऐसा तब हुआ जब वो नारियल के पेड़ की पत्तियों को खाने की कोशिश कर रहा था.


उप वन संरक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक हाथी खेत में नारियल के पेड़ की पत्तियों को खाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से जा रही बिजली लाइन से टकराने के बाद उसको करंट लग गया और मौके पर ही हाथी ने दम तोड़ दिया. हाथी की मौत होने की सूचना जैसे ही वन अधिकारियों को मिली वो तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.

वन विभाग ने अपने एक बयान मेंं कहा कि हाथी की मौत के कारणों की समीक्षा की गई है. अधिकारियों ने बताया कि बिजली का करंट लगने से हर साल औसतन 14 हाथियों की जान जाती है, लेकिन इस साल यह संख्या कम हुई है. इस साल सात हाथियों की मौत दर्ज की गई. राज्य के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वन क्षेत्रों में और उसके आसपास लटके हुई बिजली के तारों की मरम्मत कराई जाए. इसके लिए बिजली आपूर्ति कंपनियों को पत्र लिखा जाए, जिससे हाथियों की ऐसी मौतों को रोका जा सके. बता दें कि हाथी की मौत की ये घटना चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर हिल्स में एक बाघ के मृत पाए जाने के बाद सामने आई है.

Share:

  • टेस्ला की कार में आग लगने के बाद डोर नहीं खुलने से जिंदा जले दो छात्र, मामला पहुंचा कोर्ट

    Sun Oct 5 , 2025
    वाशिंगटन। कार (Car) में जलकर मरे दो छात्रों के पैरंट्स ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Elon Musk’s company Tesla) की कार डिजाइन में खामी (Flaws in car design) की वजह से ही दोनों की मौत हो गई। उनका कहना है कि कार में आग लगने के बाद दोनों छात्र गेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved