img-fluid

भारत की महिलाओं का अपमान… अफगान विदेश मंत्री के फैसले पर प्रियंका ने मोदी सरकार को घेरा

October 11, 2025

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं. जहां शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी मुलाकात सुर्खियों में बनी रही, वहीं इस मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों का न होना भी चर्चाओं का विषय बन गया और विपक्ष अब इसको सरकार पर हमला करने के लिए इस्तेमाल कर रहा है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों (Women Journalists) के बैन पर सफाई मांगी है. उन्होंने इस घटना को भारत की कुछ सबसे सक्षम महिलाओं का अपमान (Insult) बताया है.


प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, “अगर आपका महिला अधिकारों को मानना सिर्फ एक चुनावी सुविधाजनक दिखावा नहीं है, तो हमारे देश में महिलाओं के इस अपमान को कैसे होने दिया गया?” उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की रीढ़ हैं और इस घटना ने उनका अपमान किया है.

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार को अफगान दूतावास में हुई थी, जहां महिला पत्रकारों को नहीं बुलाया गया था. माना जा रहा है कि यह फैसला तालिबान अधिकारियों का था. हालांकि, भारतीय सूत्रों का दावा है कि भारत की तरफ से तालिबान को महिला पत्रकारों को बुलाने का सुझाव दिया गया था.

Share:

  • अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ रिस्टोर, 12 घंटे से ज्यादा रहा सस्पेंड

    Sat Oct 11 , 2025
    लखनऊ: फेसबुक ने 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आधिकारिक फेसबुक पेज (Facebook Page) को सस्पेंड (Suspended) कर दिया था. अखिलेश के इस पेज पर 80 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे. इसके बाद से ही सपा कार्यकर्ताओं इसकी आलोचना शुरू कर दी है और केंद्र सरकार (Central […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved