
काठमांडू। ‘बिकनी किलर’ (Bikini killer) और ‘सीरियल किलर’ (serial killer) के नाम से मशहूर रहे चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नेपाल(Nepal) की जेल(Jail) में एक दशक से भी ज्यादा समय से कैद शोभराज का इंटरव्यू (Interview) सामने आया है. वहीं इस इंटरव्यू के रिलीज होने के बाद से नेपाल प्रशासन (Nepal Administration) के होश उड़ गए हैं कि आखिर जेल के अंदर बैठे शोभराज ने इंटरव्यू कैसे दे दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved