
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के बुराड़ी (Burari) में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभराकर (collapsed) गिरी गई. मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने 12 लोगों को रेस्क्यू (12 people rescued) कर मलबे से निकाल लिया है. वहीं इस घटना में मलवे में दबने के कारण एक 8 साल की एक बच्ची की मौत हो गई है.
दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि सोमवार शाम को करीब सात बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली. मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. टीम ने अब तक 8 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है.
उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये 250 गज की चार मंजिला बिल्डिंग थी. ये एक अंडर कंस्ट्रक्शन थी बिल्डिंग थी.
ये घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved