img-fluid

यूट्यूबर Raginyy को आनंद आहूजा का लीगल नोटिस, सोनम कपूर के वीडियो से जुड़ा है मामला

October 12, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Bollywood actress Sonam Kapoor)लंबे वक्त तक सिनेमाई (cinematic)पर्दे से दूर रहीं लेकिन अब धीरे-धीरे कमबैक (Comeback)कर रही हैं। सोनम कपूर ने साल 2022 में बेटे वायू को जन्मदिया (Delivered)और उसके बाद कुछ वक्त पहले जियो सिनेमा पर फिल्म ब्लाइंड में नजर आईं। इस बीच सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने कुछ ऐसा कर दिया है कि कपल चर्चा में आ गया है। आनंद ने एक डिजिटिल कंटेंट क्रिएटर को लीगल नोटिस भेजा है, जिसकी वजह सोनम कपूर का एक वीडियो है।

क्या है वीडियो…


दरअसल यूट्यूब पर रागिनी (raginyy) नाम के चैनल से एक वीडियो अपलोड किया गया था। ये वीडियो करीब 5 महीने पुराना है। इस वीडियो में यूट्यूबर सोनम कपूर के कुछ स्टेटमेंट्स को दिखा रही हैं और उन्हें डंब बता रही है। इसके साथ ही वीडियो में यूट्यूबर शुरुआत में ही कहती है कि हो सकता है कि हम सभी ने रियल लाइफ में इससे भी ज्यादा डंब बातें कही हैं, लेकिन हमारे आस पास कैमरा नहीं होता है, जो ये सब कुछ रिकॉर्ड कर ले। इसके बाद वीडियो शुरु होता है।

raginyy की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट्स और सोशल रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में raginyy की इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट्स हैं, जहां पर बताया गया है कि कैसे वीडियो को डिलीट करने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही आनंद कपूर के लीगल नोटिस का भी स्क्रीनशॉट पोस्ट में दिख रहा है। इस रेडिट पोस्ट में सोशल मीडिया यूजर्स कंटेंट क्रिएटर के फेवर में बात कर रह हैं। एक ने लिखा, ‘वीडियो में वही है, जो सोनम कपूर ने कहा है। इसमें कंटेंट क्रिएटर को नोटिस क्यों?’ एक दूसरे ने लिखा, ‘यार 6 हजार व्यूज वाले इस वीडियो से सोनम-आनंद को दिक्कत है? सच में?’ एक और ने लिखा, ‘चलो अब पैसे लेकर डील सेटल कर लो।’ बता दें कि शुरुआत में इस वीडियो पर करीब 6 हजार व्यूज थे, लेकिन जब से आनंद के नोटिस की बात सामने आई है, इस वीडियो को लेकर देख रहे हैं और अभी इस पर 20 हजार से अधिक व्यूज हो चुके हैं।

Share:

  • इटली दौरे के बाद पेरिस पहुंचे राजनाथ सिंह, जेट इंजन विनिर्माण इकाई का किया दौरा

    Thu Oct 12 , 2023
    पेरिस (Paris)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। इटली का यात्रा (Italy trip completed) पूरी करने के बाद बुधवार को वह फ्रांस (France) पहुंचे। यहां उन्होंने पेरिस (Paris) के पास फ्रांसीसी कंपनी सफरान (French company Safran.) की जेट इंजन विनिर्माण इकाई (Jet engine manufacturing unit) का दौरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved