मुंबई (Mumbai) अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) पर्दे पर जयपुर की महारानी गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहती हैं। यह पूछे जाने पर कि अगर उन्हें ऑनस्क्रीन किसी फैशन आइकन (fashion icon onscreen) का किरदार निभाना हो तो वह कौन होंगी? अनन्या ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि गायत्री देवी।”अभिनेत्री ब्यूटी ब्रांड हाउस ऑफ लैक्मे की भी एंबेसडर हैं। अपने फैशन के बारे में बताते हुए अनन्या ने कहा: “मैं वही कपड़े पहनती हूं जिसमें कंफर्टेबल महसूस करती हूं, इसलिए मैं हर समय सिर्फ अपने पाजामे में रहती हूं।”
जब सुंदरता की बात आती है, तो वह नेचुरल रहना पसंद करती हैं, लेकिन जब बात उनके काम की आती है, तो वह प्रयोग करना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, “यह सब स्वाभाविक है लेकिन मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं, क्योंकि मुझे बहुत सारे प्रयोग करने का मौका मिलता है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved