img-fluid

अनन्या पांडे की बहन ने शेयर की नहाते हुए तस्वीर, यूं शंख से डाल रही शरीर पर पानी

October 11, 2021

मुंबई। एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) हमेशा अपनी बोल्डनेस (Boldness) के कारण सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं अब अलाना पांडे (Alanna Panday) ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इस तस्वीर में वह समंदर के बीच खड़ी होकर एक बड़े से शंख से नहाती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

इस तस्वीर में अलाना पांडे (Alanna Panday) का लुक किसी जलपरी की तरह नजर आ रहा है. वह एक ट्रांसपेरेंट ब्रा पहने हुए नजर आ रही हैं. वह समंदर के पानी के बीच खड़ीं हैं और एक साथ में बड़ा सा शंख है. उस शंख में पानी भरकर अलाना पांडे (Alanna Panday) अपने शरीर पर डाल रही हैं. ये तस्वीर किसी काल्पनिक पेंटिंग की तरह खूबसूरत नजर आ रही हैं.



अलाना पांडे (Alanna Panday) ने ये तस्वीर क्यों क्लिक कराई इसका जवाब अगर आप जानना चाहते हैं तो आपको उनकी तस्वीर के साथ लिखा कैप्शन जरूर पढ़ना चाहिए. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘यह मत पूछो कि मैं अरब सागर के बीच में एक विशाल शंख से, नाटकीय रूप से अपने ऊपर पानी क्यों डाल रहा हूं @ivor ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.’ बता दें कि आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray V) उनके बॉयफ्रेंड का नाम है.
बता दें कि अलाना पांडे (Alanna Panday) एक सोशल मीडिया सेनसेशन बन गई हैं. ये बात हम दावे के साथ कह रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से तहलका मचा रही हैं. अक्सर वह अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray V) के साथ कोजी फोटो पोस्ट करती हैं. दोनों की ये फोटोज लोगों के दिलों-दिमाग पर छा रही हैं.

Share:

  • ट्रोलर्स से परेशान होकर Swara Bhasker ने दर्ज कराई FIR

    Mon Oct 11 , 2021
    नई दिल्ली। अपनी बेबाक बोली के चलते हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया ट्रोलिंग और हैशटैग से परेशान(Tired of social media trolling and hashtags) हो गई हैं. रविवार को उन्होंने एक ट्विटर यूजर(Twitter User) और यूट्यूब इंफ्लुएंसर (YouTube Influencer) के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज थाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved