
इंदौर। मध्यप्रदेश सहित पूरा देश भीषण गर्मी से झुलस रहा है। कई शहरों में तापमान 47 डिग्री को पार गया। मध्यप्रदेश के लगभग 16 जिलों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच गया। पृथ्वीपुर 46 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। इसके पहले दतिया में तापमान 47 डिग्री पार कर गया था। जिन शहरों में तापमान 42 डिग्री से अधिक रहा उनमें नौगांव, खजुराहो, राजगढ़, भोपाल, इन्दौर, रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर शामिल हैं। इसके अलावा राजगढ़ 45, ग्वालियर में 44.8 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कई शहरों में तापमान 47 डिग्री को भी पार कर सकता है।
कई राज्यों में झमाझम
जहां उत्तर भारत भीषण गर्मी से झुलस रहा है, वहीं दक्षिण राज्यों तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और केरल में मानसून पूर्व की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तिरुचिरापल्ली के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved