
डेस्क: आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के सड़क एवं भवन मंत्री बी.सी. जनार्दन रेड्डी (BC Janardhan Reddy) के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जनार्दन रेड्डी के भाई एक पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को थप्पड़ (Slapping) मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना हैदराबाद के नांदयाल जिले के कोलिमिगुंडला स्थित एक मंदिर में घटी है. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर गठबंधन सरकार पर निशाना साध रही हैं. विपक्षी सरकार का कहना है कि इस घटना के बाद यह उजागर होता है कि वर्तमान गठबंधन सरकार में पुलिस बल राजनीतिक दबाव के तहत मात्र एक उपकरण बनकर रह गया है.
मंत्री जनार्दन रेड्डी के भाई बी.सी. मदन भूपाल रेड्डी मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. उस समय कांस्टेबल जसवंत मंदिर में ड्यूटी पर थे. कांस्टेबल ने मंत्री के भाई को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोका. इसके बाद दोनों के बीच गरमागरमी हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस के बाद मदन रेड्डी कांस्टेबल को धक्का देते हैं और फिर बाद में उसके थप्पड़ भी मार देते हैं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे TDP नेताओं और उनके परिवारों के अहंकार और अराजकता का खुला प्रदर्शन कहा. एक्स पर पोस्ट करते हुए पार्टी ने कहा कि हमला सार्वजनिक रूप से हुआ है, फिर भी इस मामले को लेकर कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना के बाद यह उजागर होता है कि वर्तमान गठबंधन सरकार में पुलिस बल किस तरह राजनीतिक दबाव के तहत मात्र एक उपकरण बनकर रह गया है. विपक्षी पार्टी ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि यह शर्मनाक कृत्य सत्ता के करीबियों को मिल रही बढ़ती दंडमुक्ति को दर्शाता है, जहां कानून की रक्षा करने वाले अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved