img-fluid

KKR की पार्टी में अनन्या पांडे के साथ डांस करते दिखे आंद्रे रसेल, वीडियो वायरल

May 28, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) यानी केकेआर (KKR)ने रविवार 26 मई को आईपीएल 2024(ipl 2024) का फाइनल(Final) मुकाबला जीता। इसके बाद पार्टी (Party)तो होने ही थी और इसमें कैरेबियन तड़का ना लगे, ऐसा हो नहीं सकता था। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने करियर में पहली बार आईपीएल फाइनल खेला और उसे जीता। इससे वे काफी खुश नजर आए और फिर केकेआर की पार्टी में उन्होंने जमकर डांस किया। वे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ ‘मैं तो लुट पुट गया’ सॉन्ग पर खूब थिरकते नजर आए और ऐसा लगा कि वे बॉलीवुड के गानों के बारे में जानते हैं।


डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आंद्रे रसेल और अनन्या पांडे के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अनन्या पांडे इसलिए भी इस टीम को सपोर्ट करती हैं, क्योंकि वह और शाहरुख खान की बेटी अच्छी दोस्त हैं। अक्सर वे केकेआर के मैचों में स्टैंड्स से टीम का सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं और इस बार तो टीम ने खिताबी जीत हासिल की और यही वजह थी कि वह विनिंग पार्टी में भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मस्ती करती नजर आईं। कुछ और भी एक्ट्रेस और एक्टर इस पार्टी का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने भी इस पार्टी को एंजॉय किया।

केकेआर ने 10 साल के बाद खिताब जीता

बता दें कि आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगभग एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। केकेआर ने 10 साल के बाद खिताब जीता है, क्योंकि आखिरी खिताब केकेआर ने साल 2014 में जीता था। उस समय टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे और इस बार टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे। वहीं, गौतम गंभीर टीम के मेंटॉर थे। उनको इसी साल शाहरुख खान ने मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले वे दो सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे, जहां टीम को दोनों बार उन्होंने प्लेऑफ्स का टिकट दिलाया था।

Share:

  • Monsoon in India: भीषण गर्मी के बाद 5 दिनों में बारिश लाएगी राहत; पूरे जून में गर्मी मचाएगी आफत

    Tue May 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। उत्तर पश्चिम भारत(north west india) को फिलहाल भीषण गर्मी (extreme heat)से राहत (relief)मिलने के आसार (chances)कम हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी (India Meteorological Department)ने हीटवेव के एक लंबे दौर की संभावनाएं जताई हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर राहत की खबर दी है, जिससे अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved