img-fluid

Android यूजर्स को मिलेगा Apple का यह कमाल फीचर, मोबाइल एक्सपीरियंस हो जाएगा दोगुना

August 13, 2023

नई दिल्ली। टेक दिग्गज गूगल, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो उन्हें अपने एंड्रॉयड डिवाइसेस को आपस में कनेक्ट करने की सुविधा देगा। Google का अपकमिंग फीचर, Apple के आईडी लिंकिंग डिवाइस फीचर के जैसे काम करेगा। बता दें कि एपल के इस फीचर की मदद से एपल डिवाइस को आपस में लिंक करना आसान होता है और इन डिवाइसेस में फोन कॉल तक को स्विच किया जा सकता है।

क्या है गूगल का नया फीचर?
एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल इस फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर का नाम अब तक सामने नहीं आया है। गूगल का अपकमिंग फीचर, एपल आईडी की तरह यूजर्स को एक ही ईमेल आईडी से लॉगिन डिवाइसेस में कॉल स्विचिंग जैसी सुविधाएं देगा। इस फीचर में इंटरनेट शेयरिंग की सुविधा भी मिल सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल, एंड्रॉयड फोन में इस फीचर के लिए सेटिंग्स में भी बदलाव करेगा। यूजर्स को सेटिंग्स मेनू में एक नया विकल्प- Link Your Devices का मिलेगा, जो लिंक्ड डिवाइस को मैनेज करने में मदद करेगा। यह भी कहा जा रहा है कि यह फीचर गूगल प्ले सर्विसेज के जरिए उपलब्ध किया जा सकता है।


हालांकि, अब तक गूगल की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। फीचर को जल्द बीटा टेस्टिंग के लिए पेश किया जा सकता है। यदि यह फीचर रोल आउट होता है तो Google के इस फीचर से एक से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा। वह अपने दोनों फोन को आपस में लिंक कर सकेंगे।

क्या है Apple आईडी?
बता दें कि एपल आईडी यूजर्स को एपल इकोसिस्टम के जरिए सभी एपल डिवाइस जैसे- आईफोन, एपल टैब और मैकबुक को लिंक करने की सुविधा देता है। इस फीचर से यह डिवाइस आपस में कनेक्ट हो सकते हैं और इन डिवाइसेस के बीच कॉल स्विचिंग जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है।

Share:

  • रॉबर्ट वाड्रा चाहते है प्रियंका गांधी सांसद बने, कांग्रेस को योजना बनाने की दी सलाह

    Sun Aug 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । वाड्रा (Vadra) ने उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ अपना नाम जोड़ने (to add) के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना (Target) साधा। संसद (Parliament) में अविश्वास प्रस्ताव (Proposal) पर बहस (Discussion) के दौरान स्मृति ने अडाणी के साथ वाड्रा की तस्वीर दिखाई थी। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved