img-fluid

विराट कोहली के टेस्‍ट संन्‍यास पर अंगद बेदी का भावुक पोस्‍ट, विक्की कौशल, रणवीर सिंह ने कही ये बात

May 13, 2025

नई दिल्‍ली । क्रिकेट के लीजेंड (legend of cricket)कहे जाने वाले विराट कोहली(Virat Kohli) ने आज टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से रिटायरमेंट का एलान(announcement of retirement) कर अपने फैंस को निराश(fans disappointed) कर दिया। क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। क्रिकेटर ने 14 साल पहले अपने टेस्ट क्रिकेट की जर्नी शुरू की थी और अब दोबारा कभी टेस्ट मैच खेलते नहीं दिखेंगे। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्रिकेट जगत में योगदान के लिए विराट कोहली को बॉलीवुड ने कहा थैंक्यू

विराट के रिटायरमेंट से एक्टर अंगद बेदी इमोशनल हो गए और उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेटर के योगदान को याद करते हुए उन्हें सलाम किया। एक्टर ने लिखा, “अच्छा जाओ मेरे भाई। यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए शुक्रिया। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है, लेकिन तुमने अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए स्तर बहुत ऊंचा कर दिया है। तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहो, मेरे चीकू।”

पति अंगद बेदी की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करने वाली नेहा धूपिया ने लिखा, “एक राजा जिसका दिलों पर राज करना कभी खत्म नहीं होगा।”

विक्की कौशल ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर लिखा, “आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा। शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई। हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए शुक्रिया।”

सुनील शेट्टी ने लिखा, “विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। आपने इसे जिया है। आपने इसका सम्मान किया। आपने अपने जुनून को कवच की तरह इस्तेमाल किया। सैल्यूट चैंपियन। लाल गेंद तो अब आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत।”

विराट कोहली की रिटायरमेंट पोस्ट पर एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद देशभर के क्रिकेट फैन और खुद क्रिकेटर्स ने बधाई देते हुए उनकी टेस्ट क्रिकेट जर्नी की तारीफ की है।

Share:

  • पाकिस्तान प्रेस ब्रीफिंग का इंटरनेशनल मीडिया ने उड़ाया मजाक, भारत की PC को बताया सटीक

    Tue May 13 , 2025
    इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच चार दिन के तनाव के बाद सीजफायर लागू (Ceasefire imposed) हो गया है। दोनों ही देशों की सेनाओं की तरफ से इस लड़ाई में हुई हानि और लक्ष्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। भारत की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conference) में सैन्य अधिकारियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved