कोई अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं…एक राहगीर का दिल पसीजा
इन्दौर। देर रात को चौराहे पर टर्न लेते समय ओवरटेक (Overtake) करने के चक्कर में एक डंपर (Dumper) चालक ने एक्टिवा (Activa) सवार आगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi worker) को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद वह सडक़ पर तडफ़ती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। एक राहगीर ने पुलिसवाले के साथ उसे अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी सांसे उखड़ गई।
भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने बताया कि प्रजापत नगर की रहने वाली श्वेता पति पवन अग्रसेन नगर चौराहे से भंवरकुआं एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी। टावर चौराहे पर लैफ्र्ट टर्न लेने के दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद श्वेता सडक़ किनारे पड़ी रही। किसी ने उसकी मदद नहीं की। वहां से गुजर रहे राहगीर तरुण राठौर ने उसे वहां मौजूद एक पुलिसवाले की मदद से पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन श्वेता की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले डंपर चालक को गिरफ्तार कर उसका डंपर भी जब्त कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved